कोरोना वायरस के भीषण प्रभाव को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन लगाया गया है । सभी राज्य सरकारें इसका मुस्तैदी से पालन कराने में लगे हुए हैं । यूपी भी इनमें से एक है । लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शासन-प्रशासन के नाक में दम किया हुआ है । कानपुर में बजरिया इलाका जिसे हॉटस्पॉट घोषित किया गया है वहां पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम पर उपद्रवियों ने पथराव कर दिया ।

जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर मामले को संभाला । स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पर उस वक्त हमला हुआ है जब वो कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को क्वारंटाइन के लिए ले जाने के लिए आई थी लेकिन उसी वक्त उस पर जमकर पथराव हुआ ।

वहीं इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी ही संजीदगी से लिया है । उन्होंने मामले में आदेश जारी कर कहा है कि कानपुर में हमलावरों को तत्काल चिन्हित किया जाये और किसी भी हमलावर को बख्शा न जाये । सीएम योगी ने हमलावरों ने गैंगेस्टर और रासुका लगाए जाने की बात भी कही ।