गाज़ियाबाद के साहिबाबाद स्थित शहीद नगर में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं। लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने सख्ती बरती तो उल्टा वह पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। इस दौरान एक युवक चोटिल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेज गया। जिसके बाद वहां भारी भीड़ जुट गई। लोगों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शहीद नगर पुलिस चौकी का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया और उन्हें लॉक डाउन का पालन करने की हिदायत दी।

रविवार की शाम शहीद नगर में लॉक डाउन का उल्लंघन कर कई लोग घरों से बाहर गली में निकल आये। भीड़ के रूप में रास्ते मे खड़े लोगों को पुलिस ने घरों में जाने को कहा। इस दौरान पुलिस व कुछ लोगों के बीच नोंक झोंक हो गयी। पुलिस ने फटकार लगाई तो वहां भगदड़ का माहौल हो गया और इस दौरान नाली में पैर फंसने से इरशाद नाम का सब्जी विक्रेता चोटिल हो गया।

लोगों में यह सूचना फैल गयी कि सादी वर्दी में पुलिसकर्मियों की पिटाई से इरशाद चोटिल हुआ है। फिर क्या था वहां लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई जो शहीद नगर पुलिस चौकी पहुंचे और घेराव किया। माहौल गर्माता देख वहां पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राकेश मिश्रा अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने इरशाद को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही भीड़ लगाने वाले लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की हिदायत देते हुए अपने घरों में जाने को कहा।