गाजियाबाद: आलोक कुमार जो कि फेडरेशन ऑफ एओए के संरक्षक हैं… उन्होंने लखनऊ में डीजीपी से मुलाकात की… इस दौरान उन्होंने गाजियाबाद के सभी थाने में क्षेत्र के स्कूलों की हेड गर्ल को एक दिन के लिए एसएचओ बनाने की मांग की, जिससे बच्चों में पुलिस का भय खत्म हो और वह पुलिस से बिना डरे अपनी शिकायत कर सकें।


वहीं, आलोक कुमार ने बताया कि डीजीपी ओपी सिंह ने उनके इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए गाजियाबाद के एसएसपी को पत्र लिखकर बच्चियों को एक दिन के लिए एसएचओ बनाने का निर्देश पत्र जारी किया। उनका कहना है कि बच्चियां एसएचओ बनने के दौरान क्षेत्र में गश्त करेंगी। उनके मुताबिक पुलिसकर्मी जांच करेंगे। वह सुरक्षा व्यवस्था की भी जांच करेंगी। स्कूलों में जाकर अन्य छात्राओं से मिलेंगी और उनकी समस्याएं जानेगी। इससे बच्चियों को पुलिस की पावर का भी पता चलेगा।