बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को किसान नेता मनवीर भाटी को दादरी विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी घोषित कर दिया। बसपा में विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी ही पार्टी का प्रत्याशी होता है। बादलपुर गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी समसुद्दीन राइन ने यह घोषणा की।
बसपा का दादरी के बादलपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। पार्टी मुखिया मायावती के पैतृक गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राइन ने मनवीर भाटी को दादरी विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया। राइन ने कहा कि बसपा शासन में मुख्यमंत्री रहते मायावती ने प्रदेश में 8.50 लाख लोगों को नौकरियां दी थीं। उस समय कानून व्यवस्था चाक चौबंद थी और हर वर्ग खुशहाल था। केंद्र व प्रदेश में सरकार बनने के बाद भाजपा ने जनता के साथ धोखा किया है।
मनवीर भाटी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने गौतमबुद्ध नगर के लिए जो कार्य किए हैं, वे कोई और नहीं कर सकता है। यह जनपद उन्हीं के नाम से जाना जाता है। मायावती ही प्रदेश की अगली मुख्यमंत्री बनेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता बसपा जिला अध्यक्ष लख्मी सिंह ने की। इस मौके पर नरेंद्र भाटी, मुख्य सेक्टर प्रभारी सिंहराज जाटव, अनस जावेद, सोहन वीर, वीरेंद्र शर्मा, राणा मुखर्जी, ओम प्रकाश, राजकुमार गौतम, रामप्रसाद प्रधान, धीरेंद्र सिंह गौतम, विनोद गौतम आदि मौजूद थे।