कानपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को एडीएम सिटी अतुल कुमार, मेडिकल कालेज मेडिसिन विभाग के एक चिकित्सा शिक्षक और दो रेजीडेंट डॉक्टर समेत 457 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ज्यादातर मोहल्लों में संक्रमण फैलने से लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि शुक्रवार को किसी में ओमिक्रॉन की पुष्टि नहीं हुई।
सीएमओ डॉ. नैपाल सिंह की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार, सभी संक्रमितों की ओमिक्रान की जांच कराई जा रही है। सक्रिय मरीज बढ़कर 1843 हो गए हैं। हैलट से दो मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। 39 अन्य मरीजों ने होम आइसोलेशन पूरा किया। विशेष सर्विलांस अभियान के तहत टीमें घर-घर सर्वे कर रही हैं। इन टीमों ने कोरोना के लक्षण वाले आठ लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
इन मोहल्लों में मिले कोरोना मरीज
आईआईटी, जीएसवीएम मेडिकल कालेज, एचबीटीयू, सीएसजेएमयू, लाटूश रोड, किदवई नगर, काकादेव, पनकी, केडीए कालोनी, सनिगवां, मंगला विहार, राखी मंडी, कृष्णापुरम, दादा नगर, साकेत नगर, इंदिरा नगर, नौबस्ता, गोविंद नगर, विनायकपुर, गोविंदनगर, चुन्नीगंज, जूही, खलासी लाइन, मीरपुुर, जाजमऊ, बेकनगंज, आजाद नगर, कल्याणपुर, कलक्टरगंज, कैंट, मूलगंज, चकेरी, बिधनू, नवाबगंज, रतनपुुर, मोती विहार, बिरहाना रोड, घुुमनी बाजार, बंगाली मोहाल, धनकुट्टी, मूलगंज, मंधना, पतारा, शास्त्री नगर, विष्णुपुरी आदि।
फ्लू ओपीडी में आने वाले 68 फीसदी संक्रमित
कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को हैलट की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचने वालों में से 68 फीसदी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज के डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल में 15 संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। रात में जालौन की कोरोना संक्रमित एक महिला मरीज को भर्ती किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक ने कांशीराम अस्पताल में कोरोना के इलाज के पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए हैं। (ब्यूरो)
विवि में मिले 12 पॉजिटिव
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को सौ लोगों की आरटीपीसीआर जांच हुई थी। शुक्रवार को आई रिपोर्ट में आठ संक्रमित मिले हैं। अभी तक विवि में कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक, समेत 19 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं, एचबीटीयू में तीन छात्र पॉजिटिव मिले हैं।