वाराणसी में एक युवती के घर पहुंचकर हंगामा करने के आरोप में पकड़ा गया युवक थाने से भाग खड़ा हुआ। उसे भागता देख संतरी ने पीछा कर लिया और करीब आधा किलोमीटर तक उसे दौड़ाकर अकेले ही दबोच लिया। पहले पुलिस युवक के भागने की बातों से इनकार करती रही। जब संतरी और युवक का वीडियो वायरल हुआ तो माना कि बाथरूम के बहाने भागा था। उसके खिलाफ कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।
भेलूपुर थाने में हिरासत में लिया गया युवक मंगलवार रात 11.30 बजे हिरासत में लिया गया युवक चकमा देकर भागने लगा। तभी थाने के गेट पर खड़े संतरी की नजर पड़ते ही दौड़ा लिया और पकड़कर थाने में ले आया।
चौक थाना क्षेत्र के कचौड़ी गली निवासी नमन पांडेय अपने दो साथियों के साथ देर रात महमूरगंज इलाके में एक युवती के घर गया था। पुराने विवाद में उसकी युवती से कहासुनी हो गई। आरोप है कि उसने युवती से बदसलूकी की। युवती के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी जुट गए। तत्काल डायल 112 पर सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर भेलूपुर थाने के सुपुर्द कर दिया।
इधर रात करीब 11.30 बजे युवक मौका देखकर थाने से भाग निकला। युवक को भागता देख संतरी ने उसका पीछा कर लिया और सोनारपुरा से धर दबोचा। हालांकि इस संबंध में जब भेलूपुर थाना प्रभारी से पूछा गया तो वो अनजान बने रहे। उन्होंने बताया कि झूठी खबर है। इधर युवक के भागने और संतरी के दोबारा पकड़कर लाने का वीडियो वायरल हो गया।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इंस्पेक्टर अपनी बातों से पलट गए। अब इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत ने बताया कि बाथरूम के बहाने आरोपी भागा था। हालांकि उसके पकड़ने का स्थान अब बदल गया। कहा कि उसे आईपी विजया के पास से पकड़ा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।