Sidhu Moose Wala के पिता ने कहा- पंजाब में Yogi Adityanath दे दो, देखिए…क्यों पंजाब के लोगों को पसंद हैं योगी ?

पंजाब को चाहिए योगी…पंजाब कह रहा- बहुत उपयोगी !
सिद्धू के पिता की गुहार…पंजाब में होनी चाहिए योगी सरकार !
सिद्धू मूसेवाला के पिता के छलका दर्द…योगी होते तो बन जाते हमदर्द !
योगी के नाम पर 2024 में पड़ेंगे वोट…माफियाओं को जिसने दी चोट !

यूपी को एक ऐसा मुख्यमंत्री मिल गया है…जिसे पाने के लिए दूसरे राज्य की जनता मन्नत मांगने लगी है…एक राज्य की डिमांड कम नहीं होती की दूसरे राज्य की डिमांड आ जाती है….योगी फॉर्मूले की मांग पंजाब में कहा से उठी…आज हम एक एक करके आपको बताएंगे…इसकी शुरुआत होती है….साल 2022 के मई महीने से…पंजाब का एक सिंगर सिद्धू मूसेवाला…जिसकी 2022 में हत्या होती है…जिसका पिता आज भी न्याय के लिए दर दर भटक रहा है….लेकिन अब योगी से उम्मीद है….जी हां….सिद्धू मूसेवाला के पिता का ख्याल है कि..काश पंजाब में योगी सरकार होती…तो आज उनका बेटा जिंदा होता…पंजाब के लोग ऐसा अगर बोलने लगे हैं तो ये यूपी की जनता के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है…कि उनके पास योगी हैं…वो योगी जिनकी डिमांड सिर्फ चुनावी रैलियों में नहीं होती…बल्कि उनके काम और परफॉर्मेंस की भी डिमांड होती है….इससे साफ होता है कि…योगी स्टाइल की तो दुनिया ही दीवानी है साहब…यूं नहीं कोई यूपी में दूसरी बार सत्ता में वापसी कर लेता…योगी के काम और कामकाज के फॉर्मूले की तारीफ दूसरे राज्य में न हो ऐसा नहीं हो सकता…योगी के काम करने का जो रूटीन और रफ्तार है…शायद इसिलिए लोग अपने राज्य में योगी जैसे मुख्यमंत्री की मांग करते हैं….यूपी में अपराधियों पर रहम कम योगी सरकार बेरहम ज्यादा बन जाती है…यही वजह है कि जो आज लोग खुद मांग कर रहे हैं कि…योगी होते तो ऐसा न होता…इसकी शुरुआत होती है पंजाब के एक शूटआउट से….जब पिछले साल सिद्दू मूसेवाला की दिनदहाड़े 30 गोलियां मारकर हत्या कर दी जाती है….पिता को उम्मीद थी कि पंजाब की सरकार जल्द गुनहगारों को जेल के पीछे भेजेगी…लेकिन ऐसा न हुआ….आरोपी अभी भी सरेआम घुम रहे हैं….लेकिन पंजाब की पुलिस बस तलाश में है…लेकिन आज सिद्धू मूसेवाला के पिता को योगी की याद क्यों आ गई…जिसने पंजाब में योगी नाम की गूंज फैला दी है….जो लोग नहीं भी जानते थे योगी के काम को अब वो जानने के लिए गुगल सर्च कर रहे हैं…कि योगी ने ऐसा क्या काम किया है कि…सिद्धू मूसेवाला के पिता ने याद किया है… पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिद्धू ने लॉ एंड ऑर्डर के मामले में यूपी के योगी आदित्यनाथ की तारीफ की…बलकौर सिद्धू का कहना है कि….बेटे की हत्या के इतने महीने बीत जाने के बाद भी न्याय नहीं मिला है…..इससे वो आहत हैं…बलकौर ने कहा कि… अब हमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की याद आने लगी है…आगामी 2024 के चुनाव में लोग योगी आदित्यनाथ के नाम पर वोट करेंगे क्योंकि उन्होंने यूपी को आदर्श राज्य बन दिया है….कहा है कि… अगर उनका बेटा सिद्धू मूसेवाला सामान्य परिवार को बजाय किसी राजनीतिक परिवार में पैदा होता तो कोई उसे छूने की हिम्मत नहीं करता….