2 मिनट का बिन प्लानिंग के स्टाप…अतीक की सांसें धड़क रहीं थीं नानस्टाप ! सुनसान सड़क पर रुकी थी अतीक की वैन…रुकने का नहीं था प्लान ! काफिले में सिर्फ अतीक की गाड़ी की लगी थी ब्रेक…सड़क भी नहीं थी क्रैक !

2 मिनट का बिन प्लानिंग के स्टाप…अतीक की सांसें धड़क रहीं थीं नानस्टाप !
सुनसान सड़क पर रुकी थी अतीक की वैन…रुकने का नहीं था प्लान !
काफिले में सिर्फ अतीक की गाड़ी की लगी थी ब्रेक…सड़क भी नहीं थी क्रैक !
जंगल की सड़क…राहगीरों से नदारद..फिर काफिले के रुकने की थी क्या जरुरत ?

माफिया अतीक भले ही प्रयागराज सुरक्षित लाया जा चुका हो..लेकिन एक ऐसा मौका था..जब अतीक के भी पसीने छूटने लगे थे…और छूटेंगे भी तो क्यों नहीं…काफिला बिना किसी वजह के जंगल से गुजरती सड़क के बीच सूनसान जगह पर रुका जो था…ये अतीक के लिए किसी भय से कम नहीं था…क्योंकि अतीक के सामने जो गाड़ियां थीं…वो आगे निकल चुकी थीं….लेकिन इस बीच एक ऐसा मौका था…जिसका डर अतीक को पहले से सता रहा था…काफिला तेजी से यूपी की ओर बढ़ रहा था…चेक पोस्ट को फ्री रखा गया था…जिससे काफिला कहीं रुके नहीं…अतीक को जिस गाड़ी में बैठाया गया था उस बज्र वाहन की रफ्तार भी 100 के पार चल रही थी..हालांकि गाड़ी पलटने के अंदेशा को देखते हुए अतीक की पहन भी कार से पीछे पीछे चल रही थी…लेकिन एक मौके ने अतीक की सांसों को तेज कर दिया…अतीक सोचने लगा कि…सूनसान जगह पर गाड़ी क्यों रुकी है..जबकि दूसरी गाड़ी तेजी से आगे निकल रही हैं…अतीक घबराने लगा…और पुलिसकर्मियों की ओर देखने लगा…पुलिसकर्मी भी समझ नहीं पाए कि ड्राइवर ने गाड़ी क्यों रोकी…स्पीड में चलते-चलते अचानक गाड़ियों के बीच रास्ते में रूक जाने की वजह कोई समझ नहीं पाया….काफिला जैसे ही खराई चेकपोस्ट से होकर गुजरा वहां अचानक अतीक अहमद की बैंन रुक गई…इस बार न तो अतीक को पेशाब लगी थी…और न ही कोई चेक पोस्ट था…या टोल…फिर जंगल से गुजरती गाड़ियों में से अतीक की गाड़ी रुकने की वजह हैरान करने वाली है…..अतीक का काफिला क्यों रुका…और किसलिए प्लान को तैयार किया गया था..ये हम आपको आगे बताएंगे कि…लेकिन उससे पहले आपको ये जनाना जरुरी है,…जो हम आपको बताने जा रहे हैं…

अतीक की गाड़ी जब रुकी थी..तो मौका था..पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद को उमेश पाल केस में गुजरात की साबरमती जेल से यूपी के प्रयागराज लाए जाने का…क्योंकि मेश पाल मर्डर के बाद अतीक ऐंड गैंग योगी सरकार के राडार पर हैं….. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भरी विधानसभा में माफिया को मिट्टी में मिलाने का ऐलान किया था…..अतीक को भी रास्ते में एनकाउंटर का डर सता रहा था…एक ऐसा मौका भी आया जब 2 मिनट के लिए अतीक की आंखों में भी खौफ उतर आया…. उसकी वैन पलटने से बच गई….मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश बॉर्डर के पास अतीक को लेकर आ रहा पुलिस का काफिला अचानक से रूक गया…शिवपुरी से झांसी के बीच अतीक के वज्र वाहन से अचानक एक गाय टकरा गई….. इसके बाद ड्राइवर ने फौरन ब्रेक लगा दिया…. गनीमत रही कि वैन पलटी नहीं….. साथ में चल रही पुलिस और मीडिया की दर्जनों गाड़ियां भी तुरंत रूक गईं…..गुजरात की साबरमती जेल में यूपी एसटीएफ और पुलिस की टीम अचानक से पहुंच गई….किसी को भी इस ऑपरेशन की सूचना नहीं थी…लंबी कागजी कार्रवाई के बाद शाम करीब 6 बजे जब अतीक को लेकर पुलिस जेल से निकली तो अतीक के चेहरे पर डर था….. उसने कहा कि ये लोग कोर्ट के कंधे पर रखकर मुझे मारना चाहते हैं…. इसके बाद भारी सुरक्षा के बीच माफिया को राजस्थान, मध्य प्रदेश होते हुए यूपी लाया गया…