Rakesh Tikait के ‘tractor’ पर Brij Bhushan Sharan Singh का ‘bulldozer’… क्या जाट Vs राजपूत की लड़ाई जंतर मंतर पर होने वाली है ?
योगी ने ‘बुलडोजर’ को एक्शन का प्रतीक बनाया… राजपूत समाज को मिल गया आइडिया
राकेश टिकैत और खाप पंचायत का ट्रैक्टर वाला वार… बृजभूषण के लिए अब बुलडोजर से होगा पलटवार
पहलवानों का जंतर मंतर पर धरना… राजपूतों ने टिकैत को कहा अपनी सियासत से हटो पीछे… वर्ना…
अब वर्ना जो है… उससे तय हो गया… जंतर मंतर पर बैठे पहलवानों ने जिस तरह से सबसे ऊपर जाट समाज को रखा… जाट नेताओं को तवज्जो दिया… सत्यपाल मलिक, जयंत चौदरी, दीपेंद्र हुड्डा, राकेश टिकैत जैसे जाट नेताओं पर उम्मीद से ज्यादा विश्वास किया… न्याय के लिए अपना सहारा मान लिया… कई मैसेज में एक मैसेज ये भी गया… इस लड़ाई में जाट नेता ही योद्धा होंगे… बाकि जिस भी समाज से नेता आएंगे… उसे योद्धा के साथ चलने वाले सिपाही के तौर पर देखा जाएगा… अब जबकि ऐसा संदेश गया… तो इस संदेश का मैसेज राजपूत समाज ने अपने स्वाभिमान से जोड़ लिया… अपने अधिकारों का हनन जान लिया… इसलिए जिन कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बजभूषण शरण सिंह पर उन्होंने आरोप लगाया है… उनके पक्ष में राजपूत समाज ने मौर्चा संभाल लिया… राकेश टिकैत के ट्रैक्टर के जवाब में ऐलान कर दिया… आने वाले दिनों में दिल्ली के जंतर मंतर कर ट्रैक्टर से कूच करेंगे… राकेश टिकैत के ट्रैक्टर को बुलडोजर से जवाब देंगे… यानि साफ है… राकेश टिकैत की ओर से ट्रैक्टर से बृजभूषण शरण सिंह को ललकार… उनपर दहाड़ राजपूत समाज को अच्छा नहीं लगा… अब अच्छा नहीं लगा तो बृजभूषण शरण सिंह की ओर से कही गई बात उनके लिए सच्ची है… अच्छी है…
दरअसल यौन शोषण के आरोपों से घिरे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी पहलवानों ने धरना खत्म नहीं किया है… वो अब बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी पर अड़ गए हैं…वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने पहलवानों की याचिका भी ठुकरा दी है… इस बीच, किसान नेता राकेश टिकैत और खाप पंचायत पहलवानों के समर्थन में चेतावनियां देने लगे… इसकी प्रतिक्रिया में क्षत्रिय युवा वाहिनी ने मोर्चा खोल दिया है… अब कह रहे हैं… पहलवानों पर राजनीति हो रही है, इसलिए अब वो चुप नहीं बैठेगी… क्षत्रिय युवा वाहिनी के 4 हजार कार्यकर्ता अब बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में बुलडोजर लेकर दिल्ली जाएंगे…
क्षत्रिय समाज का दावा… अब तक वो चुप थे, लेकिन जब पहलवानों का धरना स्थल राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है तो क्षत्रिय युवा वाहिनी अब चुप नहीं रहेगी… युवा वाहिनी के पदाधिकारियों का आरोप है कि इस धरने को अब देश विरोधी ताकतें भी समर्थन देने लगी हैं… उनका कहना है कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग धरना का समर्थन कर रहे हैं जो चिंता की बात है… क्षत्रिय युवा वाहिनी के चार हजार कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर दिल्ली जाएंगे…क्षत्रिय समाज ने बैठक कर रणनीति तय कर ली है… खाप पंचायत और राकेश टिकैत के विरोध में क्षत्रिय युवा वाहिनी के कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे…
महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय युवा वाहिनी ने महापंचायत का आयोजन किया था… बैठक में बृजभूषण शरण सिंह का जो प्रकरण चल रहा है, उस पर चर्चा की गई… बैठक में 50 से ज्यादा गांव के प्रधान और जिला पंचायत सदस्य भी मौजूद रहे…जहां ये बात निकलकर सामने आयी… खाप पंचायत और टुकड़े-टुकड़े गैंग जांच पर अनावश्यक दबाव बना रहे हैं…अब क्षत्रिय समाज का दावा है… दिल्ली के 200 किलोमीटर की परिधि में ठाकुरों के दो हजार से ज्यादा गांव हैं… अगर उनमें से 10 प्रतिशत लोग भी दिल्ली के जंतर मंतर पहुंच जाएंगे तो खाप पंचायतें वहां से उड़ जाएंगी… अब बृजभूषण शरण सिंह के समर्थक कह रहे हैं… ऐसा लग रहा है राकेश टिकैत और खाप पंचायत को चिढ़ा रहे हैं… दिल्ली के आसपास ठाकुरों के 200 गांव, 10 प्रतिशत लोग भी पहुंच गए तो खाप पंचायत उड़ जाएगी…