• सोशल मीडिया से PM नहीं लेंगे ‘संन्यास’
  • पीएम की बात में फंस गए राहुल से लेकर अखिलेश
  • विपक्ष की हुई किरकिरी !


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार भी हर बार की तरह कुछ ऐसा किया, जो उनके विरोधी समझते समझते चूक कर गए। ट्विटर पर 5 करोड़ 33 लाख फॉलोअर, फेसबुक पर 4 करोड़ 4 लाख फॉलोअर और इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 52 लाख फॉलोअर्स से अपना नाता उन्होंने तोड़ने की बात कही । लेकिन ये बात पूरी नहीं थी। विरोधी पार्टियों के नेताओं को जो ना समझना था वही समझ बैठे । और तंज से पूर्ण नसीहत देने में जुट गए ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्वीट


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा

सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी बात नहीं है. छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब..जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़याल, मन मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार..कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ट्वीट

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहां पीछे रहने वाले थे पीएम मोदी को हमेशा से निशाने पर लेने के लिए बेकरार राहुल ने तंज करते हुए लिखा,

नफ़रत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा

सोशल मीडिया के हटने की बात कहना पीएम मोदी का ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने की एक नई चाल है ।

सीपीआई नेता कन्हैया कुमार ने कहा, जीडीपी लगी गिरने तो टीआरपी स्टंट लगे बढ़ाने ।

  • सोशल मीडिया से ‘संन्य़ास’ पर से पीएम ने हटाया पर्दा
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन महिलाओं को चलाने देंगे अपना अकाउंट
  • ‘प्रेरणादायी’ महिला चला पाएंगी, पीएम का अकाउंट

विपक्ष के इस नहले पर पीएम मोदी ने अब दहला फेका है । इन सब बयानों और अटकलों के बीच सबसे बड़े सवाल का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहज तरीके से जवाब दिया है । उन्होंने फिर ट्वीट किया लिखा

8 मार्च को महिला दिवस के अवसर पर वह अपना अकाउंट महिलाओं को देंगे, जिनका जीवन हमें प्रेरित करता हो। पीएम ने ट्वीट कर कहा, ‘इस महिला दिवस के दिन मैं अपना सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिलाओं को देना चाहता हूं, जिनकी जिंदगी और काम हमें प्रभावित करता हो। इससे वे लाखों लोगों को प्रेरित कर सकेंगी।

पीएम ने आगे लिखा है, ‘अगर आप ऐसी महिला हैं या फिर आप ऐसी महिलाओं को जानते हैं तो आप #SheInspiresUs के साथ हमें ऐसी कहानियां बताएं।