पीलीभीत, 4 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में दो दुर्लभ वन्यजीव- एक रस्टी चित्तीदार बिल्ली तथा एक कोरल रेड कुर्की सांप पाए गए हैं।

रस्टी चित्तीदार बिल्ली बिल्ली परिवार की सबसे छोटी सदस्य है और यह माला रेंज में पाई गई, वहीं कोरल रेड कुर्की सांप हरिपुर रेंज में पाया गया।

नियर थ्रेटेंडेड (संकटग्रस्त के करीब) श्रेणी में रस्टी चित्तीदार बिल्ली अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (आईयूसीएन) की लाल सूची में है।

वहीं सांप 2018 में दुधवा टाइगर रिजर्व (डीटीआर) के सोनारीपुर वन रेंज में पाया गया था।

तब उसे वन क्षेत्र में नियमित निरीक्षण के लिए टहलने के दौरान पीटीआर के फील्ड निदेशक एच. राजामोहन ने देखा था।

फील्ड निदेशक ने वन कर्मी को इस बिल्ली की सभी संभव जानकारी जुटाने के लिए कहा है, जिससे इस दुर्लभ प्रजाति के संरक्षण की योजना बनाई जा सके।

यह बिल्ली 10 साल बाद चीतों की संख्या पता लगाने के लिए पीटीआर द्वारा लगाए गए कैमरों में देखी गई।

–आईएएनएस