रामपुर :: समाजवादी पार्टी के सांसद आज़म खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर खतरे के बादल घिरते नज़र आ रहे है.चर्चा है कि सरकार जौहर यूनिवर्सिटी को टेकओवर करने की तैयारी कर रही है सूत्रों के अनुसार जौहर यूनिवर्सिटी में सरकारी धन लगा है और सरकार छात्रों के हितों का ध्यान रखते हुए जौहर यूनिवर्सिटी को टेकओवर कर सकती है | चर्चा है योगी सरकार जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रशासक नियुक्त कर सकती है | अभी आज़म खान अपनी पत्नी और बेटे के साथ जेल में है |

जौहर यूनिवर्सिटी को कब्जे में लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है | जिला प्रशासन अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जौहर यूनिवर्सिटी का संचालन कर रहे ट्रस्ट के अहम मेंबर अभी जेल में है और उसकी देखरेख कौन करेगा ,इसकी रिपोर्ट भी नहीं मिली है |
रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी को कब्जे में लेने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एक रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है | जिला प्रशासन अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जौहर यूनिवर्सिटी का संचालन कर रहे ट्रस्ट के अहम मेंबर अभी जेल में है और उसकी देखरेख कौन करेगा ,इसकी रिपोर्ट भी नहीं मिली है |

शासन को भेजी रिपोर्ट

जिला प्रशासन ने मौजूदा हालात का हवाला देते हुए कहा कि सभी चाहते है कि जौहर यूनिवर्सिटी चलती रहे ,इसलिए इसे सरकार को अपने कब्जे में कर लेना चाहिए | रिपोर्ट में दलील दी गयी है कि सरकार का कानून है कि प्राइवेट यूनिवर्सिटी में अगर वित्त और प्रशासनिक खामियां पायी जाती है ,तब प्रशासक की नियुक्ति की जा सकती है |
जिला प्रशासन ने तर्क दिया कि जौहर यूनिवर्सिटी काफी जमीन सरकारी है | साथ ही जमीन लेने के दौरान स्टांप लगाने में कई तरह की खामियां पायी गयी है | जौहर यूनिवर्सिटी में गरीबों को मुफ्त शिक्षा भी नहीं दी जा रही है | लाइब्रेरी से चोरी की किताबें भी बरामद की गई |