मेरठः कोरोना वायरस के मद्देनजर देश के कई शहरों में लॉकडाउन है। लोग घरों में बंद है और इस भयानक वायरस से लड़ रहे हैं। वहीं कुछ लोग नियमों का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं। मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र की जाकिर कॉलोनी में बारात लेकर आए दूल्हे की गाड़ी का पुलिस ने लॉकडाउन का पालन न करने पर चालान काट दिया। दूल्हे की गाड़ी समेत बारात में आई दो और गाड़ियों की रसीद भी काटी गई। प्रशासन लगातार कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए जनता को हिदायते दे रहा है लेकिन कुछ लोग मानने को बिल्कुल भी तैयार नही है, जिसके चलते पुलिस को अब कड़े कदम उठाने पड़ रहे है।

दूल्हे की कार


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। पीएम मोदी ने राज्य सरकारों से अनुरोध किया था कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।
मालूम हो कि भारत में भी कोरोना का कहर जारी है। अब तक देश में कुल 418 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। इसमें से 24 ठीक होकर घर लौट गए हैं जबकि 7 लोग इस भयंकर वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं।