पीएम मोदी ने आज कोरोना वायरस के संक्रमण से भारत को बचाने के लिए बड़ा फैसला लिया और देश के नाम अपने संबोधन में ऐलान किया कि आज रात 12:00 बजे से लेकर अगले 21 दिनों यानी 14 अप्रैल 2020 तक पूरे भारत को लॉकडाउन किया जा रहा है। साथ ही प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए यह भी कहा कि देश की जनता को घबराने की जरूरत नहीं है सभी आवश्यक वस्तुएं जैसे दूध सब्जी, दवाओं की दुकानें खुली रहेंगी।
देश में आई इस आपदा के कठिन समय में मेगा स्टोर बिग बाजार ने भी देश के अलग-अलग शहरों में होम डिलीवरी की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए। आपको बता दें आपसे पहले भी एक बाजार होम डिलीवरी की सुविधा नहीं देता था, लेकिन लोग डाउन में क्योंकि लोग घरों में ही रहेंगे इसलिए बिग बाजार में राशन और जरूरी वस्तुओं को लोगों के घर-घर तक पहुंचाने का फैसला किया।
यूपी के इन शहरों में बिग बाजार करेगा होम डिलीवरी
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेशवासियों से घर से बाहर ना निकलने की अपील की साथ ही सभी जरूरी वस्तुओं की होम डिलीवरी का आश्वासन दिया।