लखनऊ:- कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण भारत मे जारी 21 दिनों के लॉकडाउन का आज छठा दिन है। लॉकडाउन के चलते सबसे बड़ी समस्या रोज कमाकर खाने वाले गरीबों की है इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को नसीहत देते हुए सबसे पहले गरीबों को भोजन और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को कहा है । सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा
“देशबंदी में गरीबों के बीच खाने के सामान की कमी लगातार बढ़ रही है, ये चिंता का बहुत बड़ा विषय है। गरीबों को कब, कहाँ व कैसे भोजन या खाद्य सामग्री उपलब्ध होगी इसकी घोषणा सरकार को सबसे पहले करनी चाहिए। सरकार याद रखे भूख से रोग प्रतिरोधक क्षमता और घट जाएगी, जो और भी घातक साबित होगा।”
देशबंदी में गरीबों के बीच खाने के सामान की कमी लगातार बढ़ रही है, ये चिंता का बहुत बड़ा विषय है। गरीबों को कब, कहाँ व कैसे भोजन या खाद्य सामग्री उपलब्ध होगी इसकी घोषणा सरकार को सबसे पहले करनी चाहिए।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 30, 2020
सरकार याद रखे भूख से रोग प्रतिरोधक क्षमता और घट जाएगी, जो और भी घातक साबित होगा।