akhilesh yadav

Akhilesh Yadav News: एक तस्वीर, एक वीडियो सियासी गलियारे के जरिए सोशल मीडिया पर खूब छा रहा है… उस वीडियो में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव हैं… वो तस्वीरें मध्यप्रदेश से वायरल हुई… उन तस्वीरों को देखकर बीजेपी के रणनीतिकारों के होश उड़ गए… अखिलेश ने संदेश दे दिया है… जो पीडीए का फॉर्मूला उन्होंने अपनी सियासत की प्रयोगशाला में ईजाद किया था… उसका बेहतरीन से बेहतरीन इस्तेमाल सियासती की दुनिया में करेंगे… किसी भी कीमत पर उसे इग्नोर नहीं करेंगे… अब सबूत के तौर पर ये तस्वीरे इसकी गवाही दे रही है… सपा चीफ अखिलेश यादव इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं… वजह यही कि सपा को राष्ट्रीय स्तर पर विकसित किया जाए… यूपी से बाहर निकाल कर देश के अलग अलग राज्यों में फैलाया जाए… इसी के तहत यूपी की सियासत के महारथियों में से एक अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की नजर मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी है… दरअसल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं…. इसी को लेकर सपा चीफ खुद मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने उतरे हैं… सपा को आशा है कि वो एमपी में कुछ विधानसभा सीटें जीतकर अपना सियासी कद यूपी के अलावा एमपी में भी ऊंचा कर सकती है… इसी बीच अखिलेश यादव की एक के बाद एक कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी… जिसमें आदिवासी परिवार के यहां वो खाना खाते नजर आ रहे हैं…


अखिलेश यादव ने कुछ फोटो एक्स पर पोस्ट किए हैं. इन फोटो में अखिलेश यादव आदिवासी परिवार के घर खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं…. इन फोटो को अखिलेश यादव ने कुछ खास पंक्तियों के साथ शेयर किया है…अखिलेश यादव ने एक्स पर 2 फोटो पोस्ट किया है… एक तस्वीर में वो खाना खाते नजर आ रहे हैं…. बीच आंगन में कुछ सपा कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर के वक्त अच्छी खासी गर्मी में खाना खाने के लिए अखिलेश बैठे हैं… आदिवासी महिलाएं उन्हें खाना परोस रही है… उनके आगे पत्तल है… उसी पत्तल अलग अलग तरह के व्यंजन महिलाएं परोस रही है… तस्वीर में अखिलेश जायके का आनंद लेते दिख रहे हैं…दूसरी तस्वीर में अखिलेश एक बेहद ही संकरा दरवाजे से अपने सिर को बचाते हुए निकल रहे हैं…

इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए अखिलेश ने लिखा…

बराबरी की एक ज़मीन और पत्तलों का थाल है जो माने सब हैं समान वही सच्चा समाजवाद है

अब इस फोटो और पंक्तियों के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं…अखिलेश यादव ने अपने मध्य प्रदेश दौरे के दौरान आदिवासी परिवार के साथ खाना खाया है… आदिवासी परिवार के साथ जमीन पर बैठकर और पत्तलों पर अखिलेश यादव ने भोजन किया.,,, इस दौरान अखिलेश ने खाने का भी खूब स्वाद लिया… अब सपा चीफ का ये वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं… माना जा रहा है पीडीए के फॉर्मूले को हिट बनाने के लिए अखिलेश की ओर से ये एक मास्टरस्ट्रोक है… सपा चीफ ने इन फोटो के माध्यम से आदिवासी-दलित समाज को बड़ा संदेश दिया है….

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने खाना तो मध्य प्रदेश में खाया है…. मगर माना जा रहा है कि उनका निशाना उत्तर प्रदेश ही है… दरअसल इसके पीछे एक वजह भी है…अखिलेश यादव PDA फॉर्मूले पर काम कर रहे हैं. PDA यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक…. सियासी जानकारों की माने तो यूपी में अल्पसंख्यक अखिलेश के साथ ज्यादातर लामबंद है… जहां तक बात पिछड़े समाज की कि जाए तो वहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी में फिफ्टी फिफ्टी की टक्कर है… ऐसे में अखिलेश दलित और आदिवासी वोटर्स को अपने पाले में करना चाहते हैं… इसके लिए सपा चीफ कई रणनीतियां अपना रहे हैं और उन्हें सियासी संदेश देने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं… अब देखना ये होगा कि अखिलेश यादव की ये रणनीतियां चुनावों के समय कितनी कामयाब हो पाती हैं…