सपा के मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव राजनीति के खिलाड़ी हैं, जिनके दशकों के अनुभव में राजनीति की पूरी सीख है । मुलायम सिंह यादव खुद में एक ऐसी पाठशाला है जिनकी राजनीति, नए राजनीतिज्ञों को दांव-पेंच माहिर बनाने के लिए काफी है ।
मुलायम राजनीति की पूरी किताब
मुलायम सिंह यादव वही हैं जो मौजूदा वक्त में ना सिर्फ विपक्ष बल्कि सत्ता पक्ष के लिए सम्मानीय है । अपनी राजनीति से देश की राजनीति को गतिमान बनाने वाले, दशकों की राजनीति को खुद में समेटे, राजनीति की पूरी किताब सपा मार्गदर्शक मुलायम सिंह यादव का जीवन सिल्वर स्क्रीन के 70 MM रुपहले दिखने वाला है । मुलायम फिल्म बन रही ह, जिसका नाम ‘मैं मुलायम सिंह यादव’ है ।
चर्चा में मुलायम पर बन रही फिल्म
हिंदी फिल्म जगत में पिछले कुछ समय से राजनेताओं पर आधारित फिल्में खूब चर्चा में हैं। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल, आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन.टी.रामा राव और तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के बाद अब देश के पूर्व रक्षामंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पर बन रही फिल्म चर्चा में है। इस फिल्म का नाम है, “मैं मुलायम सिंह यादव”।
यूट्यूब पर रिलीज हुआ टीजर
फिल्म का टीजर YOUTUBE पर रिलीज हुआ तो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगा। टीजर की शुरुआत श्री कृष्ण के एक उपदेश से होती है कि अगर तुम उस चीज के लिए नहीं लड़ सकते हो जो तुम चाहते हो तो जो तुम खो चुके हो उसके लिए मत रो।
सच्ची कहानी पर अधारित है फिल्म !
मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म सच्ची कहानी पर आधारित है। टीजर की शुरुआत में ही एक पहलवान की एंट्री होती है जो अखाड़े में एक एक कर सभी को धूल चटाता है। गौरतलब है कि मुलायम सिंह यादव एक पहलवान भी रह चुके हैं इस वजह से टीजर की शुरुआत इस तरह की रखी गई है। टीजर के कैप्शन में लिखा गया है कि यह एक किसान के बेटे की प्रेरणादायक कहानी है जो एक राज्य का सबसे बड़ा नेता बन जाता है।