गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण लगातार इजाफा होता ही जा रहा है । कही ना कही प्रशासनिक स्तर पर यहां बड़ी लापरवाही रही । जिसके कारण कोरोना के केस में तेजी आया । इसी के मद्देनजर योगी सरकार ने पहले यहां डीएम पर गाज गिराई और अब चीफ मेडिकल ऑफिसर यानी अनुराग भार्गव को भी हटा दिया है।

अनुराग भार्गव की जगह एपी चतुर्वेदी को योगी सरकार ने गौतमबुद्धनगर का नया सीएमओ नियुक्त किया है। आपको बता दे कि सरकार ने ये फैसला उस वक्त लिया जब जब अकेले गौतमबुद्धनगर में कोरोना के कुल 45 मामले सामने आ चुके हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के हालिया दौरे और स्थिति की समीक्षा के बाद जिले में लापरवाही की बात सामने आई थी।

इससे पहले योगी आदित्यनाथ से मिली फटकार के बाद तत्कालीन डीएम बीएन सिंह ने 3 महीने की छुट्टी मांगी थी । उन्होंने कहा था कि वो नोएडा में काम नहीं करना चाहते हैं । बीएन सिंह ने नोएडा में मुख्यमंत्री के साथ बैठक में ये दो टूक जवाब दिया । बीएन सिंह ने कहा कि वो पिछले 3 साल से नोएडा में तैनात हैं और 18-18 घंटे काम कर रहे हैं ।