Akhilesh Yadav के ‘Swami Prasad Maurya’ से नाराज हुई Dimple Yadav.

अखिलेश के ‘स्वामी’ से नाराज हुई डिंपल… अखिलेश से बात की… फिर स्वामी के लेकर दे दी चेतावनी
स्वामी के बयान से उत्तराखंड में ‘बवाल’… डिंपल का मायका हुआ परेशान.. राजनीति का ये ‘जायका’ स्वामी प्रसाद मौर्य पर कही भारी ना पड़ जाए
उत्तराखंड में स्वामी की सोच जब उठे सवाल… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डिंपल यादव से कर दी बड़ी अपील

कहते हैं… महिलाए बेहद खास वर्ग से आती हो या फिर गरीब वर्ग से आती हो उन्हें अपने मायके यानी जिस परिवार में उन्होंने जन्म लिया… जिस जगह से वो ताल्लुक रखती हो… वहा के लोग उनके लिए खास होते हैं… वो उनसे प्यार करती है… उन्हें भूलती नहीं है… फिर चाहे शादी करके कही भी बस क्यों ना जाए… ये बाते राजनीति में क्यों कर रहे हैं… इसके पीछे वजह है… इन सब बातों का कनेक्शन उत्तर प्रदेश के सबसे प्रमुख सियासी परिवार से आने वाली डिंपल यादव से है…डिंपल यादव का रिश्ता उत्तराखंड में जिस परिवार से है उसकी आस्था पर चोट किया गया… चोट करने वाला और कोई नहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य हैं… कहा जा रहा है… डिंपल यादव स्वामी प्रसाद मौर्य से बेहद ही नाराज है… इस बार वो स्वामी प्रसाद मौर्य को माफ करने के मूड में नहीं है… इस संबंध में उन्होंने अपनी नाराजगी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने जाहिर कर दी… यही नहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी डिंपल यादव से स्वामी प्रसाद मौर्य के लिए विरोध जाहिर करते हुए एक अपील कर दी… अपील कुछ ऐसी है… जिसे सुनकर डिंपल यादव भी यही कहेंगी… धामी बात ठीक कह रहे हैं… धामी ने अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव से क्या अपील की उसे आपको सुनाएंगे… उससे पहले सवाल यही है… स्वामी प्रसाद मौर्य ने ऐसा क्या कह दिया… कि सपा सांसद डिंपल यादव उनसे नाराज हो गई…
दरअसल स्वामी ने ज्ञानवापी प्रकरण में ASI के सर्वे पर एक बयान दिया… कहा

अगर ज्ञानवापी का पुरातत्व विभाग से जांच कराई जा रही है तो देश सभी हिंदू धार्मिक स्थलों की भी जांच पुरातत्व विभाग से कराई जानी चाहिए… क्योंकि तमाम हिंदू धार्मिक स्थल, मठों को तोड़कर बनाए गए हैं… उत्तराखंड स्थित बदरीनाथ मंदिर पहले मठ हुआ करता था, जिसे 8वीं शताब्दी में तोड़कर मंदिर बनाया गया…

अब स्वामी प्रसाद मौर्य की ओर से ये बात कहने के बाद उत्तराखंड के लोगों में गुस्सा है… लोग उत्तराखंड में जगह जगह इसका विरोध कर रहे हैं… उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपना विरोध जाहिर किया… और स्वामी को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव से अपील कर दी…

धामी कह रहे हैं… जिस सपा से स्वामी प्रसाद मौर्य वास्ता रखते हैं… उन्ही के पार्टी के सर्वोच्च नेता अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव उत्तराखंड से ताल्लुक रखती हैं…वो भलिभांति यहां की संस्कृति और बदरी धाम की जो महान परंपरा है… आस्था श्रद्धा जिस प्रकार से विश्व के लोगों की वहां पर है… उससे डिंपल यादव खुद परिचत हैं.,. इसलिए उनसे अपील है…कि डिंपल यादव को इसका जवाब स्वामी प्रसाद मौर्य को देना चाहिए… माना जा रहा है,,, स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तराखंड की आस्था पर विचार देकर अपनी व्याख्या कर सवाल उठाकर एक तरह से डिंपल यादव को नाराज कर दिया है….