अखिलेश ने कर दी बीजेपी की भविष्यवाणी…बता दिया देखते जाइए 24 में क्या होगा ?
एक तरफ मोदी और योगी के मंत्री कर रहे प्रचार…अखिलेश ने बता दिया मंत्री हैं बेकार !
लोकसभा चुनाव से पहले सबसे बड़ा दांव…अखिलेश का ऐलान जीत जाएंगे हम चुनाव
एक तरफ बीजेपी के मंत्री यूपी में जनसंपर्क अभियान करने उतरे हैं….तो उधर अखिलेश यादव ने बीजेपी के बीजेपी को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी…अखिलेश यादव को आभास हो गया है कि..बीजेपी सरकार के मंत्रियों की कुंडली क्या है…मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी यूपी ही नहीं बल्कि पूरे देश में जनता से जनसंपर्क कर रही है….और इसी बहाने 2024 के लोकसभा की नब्ज भी टटोली जा रही है…लेकिन अब अखिलेश यादव ने बीजेपी के इस अभियान में सेंध लगाने वाले है…बीजेपी के मंत्री लोकसभा क्षेत्रों में योजनाएं बताने में बिजी हैं…तो अखिलेश यादव ने उनकी योजनाओं की पोल ही नहीं बल्कि बीजेपी की आगे की कुंडली क्या है..वो भी बता दिया है….दरअसल लोकसभा चुनाव धीरे धीरे अपनी सियासी बिसात को बिछा रही है…तैयारी है कि..किसी भी तरह रणनीति को धार दी जाए…और ऐसा फॉर्मूला बना डाला कि इस बार कमल की कुंडली पर ग्रहण साइकिल दौड़ाने वाली है…बीजेपी की भविष्यवाणनी अखिलेश के करते ही…यूपी की सियासत में फुल सियास ड्रामे बाजी चल रही है….चर्चाओं से माहौल गर्म है कि..अखिलेश ने जो दावा बीजेपी को लेकर किया है…अगर ऐसा हो गया तो हालात क्या होंगे…क्योकि योगी सरकार से लेकर मोदी सरकार के मंत्री तक यूपी में उतर गए हैं..और अभी से जोर आजमाइश करने में लगे हैं…लेकिन उन्हीं मंत्रियों को लेकर जो बातें अखिलेश ने कहीं हैं..वो बीजेपी को परेशान करने वाली है….
जैसे सूर्य चांद की दोस्ती नहीं हो सकती…वैसे ही सियासत कभी किसी का नहीं होता…अब बीजेपी ने अपने मंत्री उतारे तो मंत्रियों के भाग्य में क्या है…या बीजेपी को भाग्य में क्या मिलेगा…ये समझ से परे है…इसिलिए नींव में पानी डालने का काम अखिलेश यादव कर रहे हैं…पहले बीजेपी की नींव कमजोर करने की तैयारी है…फिर उसके बाद 2024 के चुनाव में फतह की तैयारी शुरू होगी…क्योंकि अखिलेश यादव ने इसके लिए खास मास्टर प्लना बनाया है….
दरअसल मौका था…यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद से मीडिया के सवालों का…लेकिन मंत्री सिर्फ अपनी बात कहकर निकलने लगे थे…लेकिन जब मीडिया कर्मियों ने तमाम मुद्दों पर मंत्री जी से राय लेनी चाही…तो मंत्री जी का एक ही बयान था…धन्यवाद…इतना कहते ही मंत्री जी चलते बने…अब इस वीडियो के वायरल होते ही…अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेर लिया…और बकायदा ट्वीट कर योगी सरकार को निशाने पर लिया…और लिखा…
भाजपा में कोई मंत्री महोदया सवालों से बचने के लिए भाग रही हैं, कोई मंत्री मुड़कर पीठ दिखा रहा है, कोई सज़ा से बचने के लिए क़ानून को ही बदलने की बात कह रहा है। भाजपाई अपनी करतूतों की वजह से जनता और मीडिया को मुँह दिखाने लायक नहीं बचे हैं। भाजपा का पतनकाल शुरू हो गया है।
अखिलेश यादव के इस ट्वीट में एक बात नोट करने वाली है…जो उन्होंने बीजेपी की भविष्यवाणी की है…अखिलेश यादव ने लिखा है कि…बीजेपी का पतनकाल शुरू हो गया है…अब आप सोच रहे होंगे कि…बीजेपी को लेकर अखिलेश ने ऐसा दावा क्यों किया है…तो जरा आगे की रिपोर्ट में एक नडर डालिए…दरअसल हालही में कर्नाटक का चुनाव हुआ था…इस चुनाव में बीजेपी की सरकार फिर से सत्ता में नहीं आ सकी..और करारी हार हो गई…तो यूपी में हुए निकाय चुनाव में भले ही बीजेपी के मेयर जीते हों…लेकिन वोट शेयर अखिलेश की तरफ ज्यादा था…बस फिर क्या था…इस मुद्दे को भुनाने के लिए अखिलेश ने चाल चली…तो अब ऐलान भी कर दिया कि..बीजेपी का पतनकाल शुरू हो गया है…