raja bhaiya vs akhilesh yadav

अभी कल की ही तो बात राजा भैया (Raja Bhaiya) को शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) चेताया था… कल जब बीता… आज ने एंट्री मारी तो अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राजा भैया पर चौंकाने वाला बयान दे दिया. प्रतापगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं के साथ जो हो रहा है…जो सपाईयों ने अखिलेश-शिवपाल को अपनी बात बताई. अब उसपर शिवपाल के बाद अखिलेश ने अपना स्टैंड क्लियर किया… इधर उधर की बात ना कर सधे अंदाज में राजा भैया पर अपनी बात रख दी

प्रतापगढ़ में सपा कार्यकर्ताओं के लिए 4 और 5 अक्टूबर खास रहा… इस दिन को वो शायद ही कभी भूल पाए… क्योंकि इन्हीं दो दिनों में सपा के दो कद्दावर नेताओं ने कुंडा के राजा राजा भैया को सीधा संदेश दे दिया…इन दो दिनों में सपा कार्यकर्ताओं अपने सर्वेसर्वाओं को अपने दिल का हाल बताया… प्रतापगढ़ में क्या हो रहा है… किस तरह से सपा की सियासत को थामने का प्रयास हो रहा है… पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल को सुनाया… इसी का परिणाम रहा शिवपाल ने तब राजा भैया को उनका बिना नाम लिए खूब खरी खटी सुनाई


शिवपाल के बाद अखिलेश ने राजा भैया के बारे में चौकाने वाला बयान दिया है… राजा भैया सुनेंगे तो हैरान हुए बिना नहीं रह पाएंगे…अखिलेश की बातों साफ दिख रहा है… एक तरह से अखिलेश ने चेतावनी दी है… कह रहे पिता मुलायम सिंह यादव वाला दौर गया… जिसमें आपके लिए नरमी बरती जाती थी… अब मैं ऐसा नहीं करुंगा… जैसा करोगे वैसा ही सपा की ओर से हमारी छोड़ जवाब मिलेगा… सपा कार्यकर्ताओं को मेरा पूरा सपोर्ट है… अगर उनपर बात आई तो जवाब मिलेगा..