akhilesh yadav on deoria kand prem yadav

देवरिया कांड पर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की योगी आदित्यनाथ को चेतावनी… भावुक हुआ प्रेम यादव का परिवार
अखिलेश यादव ने सरकार की ओर से एकतरफा कार्रवाई पर जताई नाराजगी… अपनी बात एक बार नहीं दो बार एक ही तरीके से रखी…
अब प्रेम यादव के परिवार पर हाथ डालने से पहले सोचेगा सिस्टम… अगर निष्पक्षता से न्याय नहीं मिलेगा… भविष्य में कुछ और होगा परिणाम

देवरिया कांड पर फिर एक बार फिर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी को चेताया… अखिलेश ने कुछ ऐसा कहा जिसकी चर्चा ना सिर्फ देवरिया बल्कि यूपी यादव और ब्राह्मण समाज के बीच हो रही है… सबने कहा अखिलेश ने तो बाबा को बहुत खुब सुनाया… अब सीएम योगी जिस रास्ते पर चल रहे थे उस रास्ते पर चलने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे… अखिलेश ने अपने बयान से एक तरह से ना सिर्फ प्रेम यादव के परिवार बल्कि यादव समाज को मरहम लगाने का प्रयास किया… एक तरह से बताने का प्रयास किया… योगी या फिर बीजेपी अब उनके साथ ऐसा वैसा ट्रीट नहीं कर पाएंगे जैसा ट्रीट कभी पहले हुआ करता था… सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिल्कुल ही अलग अंदाज में योगी को आगाह किया… सीधा सीधा कह दिया… अगर आप की ओर से ऐसा हुआ तो फिर यूपी की राजनीति विषैली होगी… बीजेपी के लिए मुकाबला करना आसान नहीं होगा… अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि…


देवरिया कांड में अगर किसी भी पक्ष के साथ अन्याय हुआ तो ये भी एक अपराध होगा… शासन-प्रशासन का दायित्व है कि वो वातावरण को तनावमुक्त करे और रखे और ऐसा कोई भी काम न करे जो माहौल बिगाड़े… शांति की कोशिश का अंत किसी की हत्या या हत्या का प्रतिकार नहीं हो सकता और न ही ऐसी वारदातें किसी सत्ता के लिए सियासी फ़ायदा उठाने का मौका होनी चाहिए



इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि ‘देवरिया में छह लोगों की जान के लिए योगी सरकार और उसके अधिकारी जिम्मेदार हैं… उन्होंने कहा, उनके अधिकारियों की अन्यायपूर्ण कार्य प्रणाली उजागर हो गई है… सरकार गरीबों को न्याय देने और अपराध रोकने में असमर्थ है…



अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर राजनीति करने का आरोप लगाया… इस सप्ताह की शुरुआत में देवरिया जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक ही परिवार के पांच सदस्यों सहित छह लोगों की हत्या कर दी गई थी…यादव ने कहा कि अगर आदित्यनाथ सरकार के अधिकारी परिवारों का जमीन विवाद हल करा देते तो लोगों की बेरहमी से हत्या नहीं होती..