Aprna Yadav ने Dimple Yadav को जन्मदिन की बधाई दी,लोगों ने कर दी खिंचाई !

0
370

सपा के पितामह मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने उनकी बड़ी बहू डिंपल यादव को जन्म दिन की बधाई दी तो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई… लोग पूछ लगने लगे… आप तो ये हैं… तो फिर ऐसा क्यों लिखा… डिंपल यादव को जन्म दिन की बधाई दी इसके लिए शुक्रिया… लेकिन ये ना लिखकर ये क्यों लिखा… आपके लिए डिंपल वैसा ही कैसे हुई… जैसा आपके पति प्रतीक यादव के लिए… जैसा प्रतीक के भाई धर्मेंद्र यादव और आदित्य के लिए हुई … सोचने से पहले… अपनी सोच को लिखने से पहले इस बात पर आपने गौर क्यों नहीं किया… कि डिंपल आपके लिए वो हैं… जो आपके पति प्रतीक यादव के लिए है…. तो सवाल ये है कि बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने अपनी जेठानी डिंपल यादव के लिए ऐसा क्या लिखा… जिसपर सोशल मीडिया के अधिकांश यूजर को एतराज है… अपर्णा की ओर से ऐसा लिखने पर अधिकांश सोशल मीडिया यूजर ने अपर्णा यादव से ये सवाल पूछना मुनासिब समझा… कि आखिर उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और अखिलेश के छोटे भाई की भाभी डिंपल यादव के बारे में ऐसा क्यों लिखा… इस रिपोर्ट को आखिर तक देखिए…. आपको खबर लग जाएगी… क्यों और किस बात पर सोशल मीडिया में डिंपल यादव के प्रशंसकों को अपर्णा यादव के एक शब्द पर एतराज है…

डिंपल यादव और अपर्णा यादव के बीच रिश्ता कैसा है… हर कोई जानना चाहता है… मुलायम सिंह यादव के दो बहुओं के संबंध कैसे हैं… उसपर सबकी नजर है… सब अपने अपने तरीके से इन दोनों के रिश्तों को अपनी भाषा में परिभाषित करते आए हैं… अब भी कर रहे हैं… सबके अपने अपने विश्लेषण… सबके अपने अपने आंकलन हैं… सबकी नजर मुलायम की दो बहुओं पर है… दोनों के रिश्ते कैसे हैं… सब जानना चाहते हैं… अभी जो दिख रहा है… जो बाते सामने आ रही है… उससे तो लगता है… इन दोनों के रिश्तों में नजदीकियां आ रही है… लेकिन धीरे धीरे से… हालांकि कभी कभी कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है… जिससे सवाल उठने लगते हैं… जवाब मांगे जाते हैं… आपने ऐसा क्यों लिखा… क्यों…. जैसा कि मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव के साथ हुआ… अपर्णा यादव मुलायम और साधना यादव के बेटे प्रतीक यादव की पत्नी है… पहले सपा में हुआ करती थी… लेकिन मुलायम सिंह यादव के जीवित रहते हुए… बीजेपी में शामिल हो गई… तो सब कहने लगे… अपर्णा को बगावत का इनाम मिलेगा… बड़े पद का तोहफा दिया जाएगा… लेकिन ऐसा अब तक हुआ नहीं… अबतक दिखा नहीं… बीजेपी अपर्णा यादव हाशिये पर है… ऐसा कहने वाले कह रहे हैं…. लेकिन एक बात दिख रही है… अपर्णा मुलायम परिवार के करीब आ रही है… ऐसा तब भी दिखा… जब अपर्णा के ससुर मुलायम सिंह यादव का निधन हुआ…. तो परिवार का हिस्सा बनकर अपर्णा ने डिंपल का साथ दिया… अपने ससुर मुलायम सिंह यादव के लिए अपने दायित्व को निभाया… मैनपुरी में जब लोक सभा उपचुनाव हुआ तो तब भी अपनी पार्टी बीजेपी के बजाए उन्होंने अपने परिवार का साथ दिया… चुनावी मैदान में डिंपल बीजेपी के खिलाफ खड़ी थी… निशाना साध रही थी… लेकिन बीजेपी की होकर भी अपर्णा ने अपनों का साथ दिया… बीजेपी में शामिल होने के बाद भी अपर्णा का लगाव मुलायम परिवार से बना रहा है… इसलिए जबसपा सांसद डिंपल यादव का जब जन्मदिन आया… इस दौरान सपा समेत बीजेपी) के भी कई नेताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं…. वहीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव ने डिंपल यादव को जन्मदिन की बधाई खास अंदाज में दी… उन्होंने डिंपल यादव के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की. इस दौरान उन्होंने लिखा,

मैनपुरी की सांसद आदरणीय डिम्पल यादव भाभी जी को जन्मदिवस पर बहुत-बहुत बधाई एवँ शुभकामनाएं

अब अपनी जेठानी डिंपल यादव को अपर्णा ने जब बधाई देने के दौरान भाभी कहा तो वो लोगों के निशाने पर आ गई…. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा
आदरणिया जी आपकी जेठानी है उस नाते वो आपकी बहन होती है,रिश्तो को करीब से पहचानिये,बहुत बधाई जन्मदिन की आदरणिया भाभी जी को तो दूसरे यूजर ने कमेंट किया..आपकी भाभी कौन से नाते से लगीं बत…