Lavlesh Tiwari के कारनामे पर पिता, मां और भाई की बात सुनेंगे… तो हैरान हुए बिना नहीं रह सकते !

तीन हमलवारों का अतीक पर जनालेवा हमला… खत्म कर दी माफिया भाईयों की जिंदगी
लवलेश तिवारी ये वो नाम… घर को कर दिया बदनाम
मां का रो-रोकर बुरा हाल… पिता ने तोड़ लिया नाता… भाई ने नशेड़ी दे दिया करार

लवलेश तिवारी ये वो नाम है… जो अतीक और अशरफ के तीन हत्यारों में से एक है… इसने वो कर दिया… जिसे सुन इसके घर का हिस्सा हिस्सा परेशान है… मां रो रही है… कह रही है… बेटा तूने ये क्या कर दिया…पिता हैरान, परेशान और हताश है… सोच में है… उसके बेटे ने क्या से क्या कर दिया… पिता ने तो पहले ही उससे दिल से नाता तोड़ लिया… भाई ने तो उसे नशेड़ी करार दे दिया…माफिया डॉन अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस कस्‍टडी में हत्‍या करने वाले ये तीन चेहरे हैं… लवलेश तिवारी ये वो चेहरा जिसने माफिया अतीक अहमद के सिर में गोली मारी… जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई… दो और चेहरे हैं… एक सनी है वो हमीरपुर का रहने वाला है… और दूसरा अरुण मौर्य है… जो कासगंज का रहने वाला है… तीनों अलग अलग जिलों का रहने वाला है… फिर तीनों एक साथ कैसे आ गए… ये समझ से परे है…

शूटर लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है… उसके परिवार का कहना है कि वो करीब सप्‍ताह भर पहले घर आया था… लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी बेटे लवनेश की इस करतूत से खफा है… उन्‍होंने साफ कह दिया कि उनका बेटा नशेड़ी था और उनका बेटे से किसी तरह का कोई संबंध नहीं है… लेकिन लवलेश की मां आशा तिवारी रो-रोकर बेहाल है… उन्‍हें भरोसा नहीं हो रहा कि धार्मिक स्‍वभाव वाला लवलेश ऐसा भी कर सकता है… लवनेश की मां आशा तिवारी कहती है… उसका बेटा संकटमोचन का बड़ा भक्‍त था, बिना संकटमोचन जाए चाय भी नहीं पीता था…भजन वगैरह भी गाता था, मंडली वाले साथ ले जाते थे… मगर इसके नसीब में क्‍या लिखा था पता नहीं… परोपकारी था, अपना काम धंधा छोड़कर परोपकार करता रहता था… अब न जाने इसके नसीब में क्‍या लिखा है… आखिरी बार कब मुलाकात हुई यह पूछने पर आशा देवी ने बताया, एक सप्‍ताह हो गया तब से कोई बातचीत नहीं हुई थी…फोन भी स्विच ऑफ जाता था…
तो लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारीने अपने बेटे से किसी प्रकार का संबंध न होने की बात कही…यज्ञ तिवारी ने बेटे को लेकर कई गंभीर बातें कही…अतीक अहमद हत्याकांड के एक आरोपी लवलेश के पिता का बड़ा बयान सामने आया… लवलेश कभी-कभार घर आता था… पांच-छह दिन पहले घर आया था… उससे हमलोगों की अधिक बात नहीं होती थी… वो एक नशेड़ी था… कोई काम नहीं करता है… लवलेश चार भाइयों में तीसरे नंबर पर है…लवलेश के पिता को इस घटना ने परेशान कर दिया है… लवलेश तिवारी के पिता ने कहा कि उसने इंटर तक की पढ़ाई पास की है। लवलेश पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है। करीब डेढ़ साल तक जेल में वह रहा था…लवलेश तिवारी के बारे में पता चला है कि उसने इंटर तक पढ़ाई की थी…वो पहले भी एक मामले में जेल गया था और करीब डेढ़ साल तक जेल में ही रहा था…वहीं तीनों शूटरों का कहना है कि बड़ा माफिया बनने के लिए उसने अतीक और अशरफ को मारने का फैसला लिया…