मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) 15 फरवरी : शायरी से अक्सर लोगो के दिलों पर राज करने वाले शायर इमरान प्रतापगढ़ी जब से राजनीति के मैदान में उतरे हैं अक्सर विवादों में रहने लगे हैं | कांग्रेस के टिकट पर मुरादाबाद सीट से 2019 लोकसभा चुनाव में हार का सामना कर चुके इमरान की मुसीबते हैं कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं |
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने पर धारा-144 का उल्लंघन करने के आरोप में मुरादाबाद जिला प्रशासन ने शायर व कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को 1 करोड़ 4 लाख और 8000 रुपए के जुर्माने का नोटिस भेजा है | जिला प्रशासन ने मुरादाबाद ईदगाह में चल रहे विरोध प्रदर्शन पर 13 लाख 42 हजार प्रति दिन के हिसाब से जुर्माने का नोटिस भेजा है |
नोटिस में जुर्माने कि राशि कैसे तय कि गयी यह भी बताया गया है, “यूपी पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार पुलिसबल पर प्रतिदिन का व्यय 13 लाख 42 हजार 500 रुपए का हो रहा है जिसके हिसाब से अब तक 1 करोड़ 4 लाख 8 हजार 693 रुपए का राजकीय कोष का खर्च किया जा चुका है, जिसकी वसूली आपसे की जा सकती है “

शायर एवं कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि आपके द्वारा CAA के विरोध में मुरादाबाद शहर में धारा 144 लागू होने बाद भी ईदगाह पर समुदाय विशेष के लोगों को इकट्ठा कर उनकाे भड़काया जा रहा है, 144 का उल्लंघन कर आपके द्वारा अपने सहयोगियों, साथियों व महिलाओं के साथ बड़ी संख्या में एकत्र होकर विभिन्न समुदायों के बीच असौहार्द, शत्रुता, घृणा और वैमनस्य की भावना फैलाई जा रही है, जिसके कारण जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती करनी पड़ रही है |
आपको बता दें कि मुरादाबाद जिले में 29 जनवरी से CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा है, नोटिस में सामाजिक सौहार्द को खतरा बताया गया है| जिला प्रशासन के अनुसार कानून-व्यवस्था पर लगातार खर्च हो रहा है, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम ने अब तक 144 लोगों को इस तरह का नोटिस जारी किया है जिसमे सबसे ज्यादा राशि शायर एवं कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी की है