Brij Bhushan Sharan Singh की तो लग गई ‘लॉटरी’… टिकैत, जयंत, सत्यपाल और खाप पंचायत को जवाब देने का मिल गया रास्ता !
जंतर-मंतर पर धरने पर पहलवान… साथ दे रहे जाट समाज के ‘बलवान’
खाप पंचयात ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खोला मोर्चा… होने लगी बृजभूषण का साथ देने आए संगठन की चर्चा
राकेश टिकैट, जयंत चौधरी, सत्यपाल मलिक चेतावनी… खाप पंचायत को अपनी ताप से दी चुनौती
जांच से पहले ऐसा करेंगे… तो हम चुप नहीं रहेंगे… बृजभूषण के पक्ष में आप से लड़ेंगे !
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और महिला पहलवानों के बीच का विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है…. एक ओर जहां महिला पहलवानों के समर्थन में खाप चौधरी आए हैं… तो अब बृजभूषण शरण सिंह के समर्थन में एक संगठन उतर आया है.. उसने बृजभूषण शरण सिंह के पक्ष में ऐलान कर दिया है… सीधी चेतावनी दे दी है… सीधा कह दिया… बीजेपी सांसद का अपमान न करें… अब इस संगठन सीधा सीधा संदेश दिया है.. अगर जांच से पहले बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कुछ भी ऐसा वैसा कहेंगे… तो वो भी मोर्चा संभाल लेंगे… वो भी सीधा सीधा जवाब देंगे… सीधा सीधा अपने निशाने पर सबको लेंगे… ना राकेश टिकैत को छोड़ेंगे… सत्यपाल मलिक को बख्शेंगे… ना जयंत चौधरी को कोई सियासी वॉक ओवर देंगे… और नहीं खाप पंचायत को जवाब देने से हिचकेंगे…
इस संगठन का नाम राजपूत स्वाभिमान मंच…राजपूत स्वाभिमान मंच अबतक जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों के आरोपो पर खामोश रहा है… उन्होंने तब भी कुछ नहीं कहा जब पहलवानों के समर्थन में आए पार्टियों और नेताओं ने बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर तरह तरह के आरोप लगाए… बृजभूषण को अपने निशाने पर लिया… लेकिन खाप पंचायत ने पहलवानों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद की… वैसे ही राजपूत स्वाभिमान मंच ने अपना स्टैंड क्लियर किया… उनके निशाने पर सबसे पहले आए तो राकेश टिकैत… अब राजपूत स्वाभिमान राकेश टिकैत के बारे में सीधा सीधा कह रहे हैं… इनका तो काम ही देशद्रोही ताकतों के साथ मिलकर आंदोलन चलाने का है… पिछली बार इन्होंने इतना बड़ा आंदोलन किया, क्यों किया उन्हें आज तक समझ नहीं आया और उस आंदोलन से क्या मिला ये भी आज तक समझ में नहीं आया…
राजपूत स्वाभिमान मंच के हेड कुलदीप सिंह ने कहा कि ऐसे-ऐसे संगठनों, खापों ने और टिकैत यूनियन ने समाज को जाति में बांट दिया है… इनको वहां जाने की क्या जरूरत है और हम तो बिल्कुल कुछ नहीं बोले बृजभूषण शरण सिंह राजपूत हैं… महिला खिलाड़ी पिछली बार धरने पर बैठे और अब फिर धरने पर बैठी है… जांच कमेटी खेल मंत्रालय ने गठित कर दी… मेरी कॉम जो मणिपुर की रहने वाली है जिन्हें ये भी नहीं पता के राजपूत और जाट क्या होता है वो अध्यक्ष हैं और वह निर्णय देगी… राजपूत स्वाभिमान मंच के नेता ने टिकैत यूनियन की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये बीच में कूद रहे हैं… हम तो नहीं कर रहे हैं और हम तो एक मांग करते हैं, यदि बच्चियों के साथ कुछ हुआ है तो बृजभूषण शरण सिंह को सजा होनी चाहिए और नहीं कुछ हुआ है तो वह गलत है तो उनके पीछे जो ताकत है इनको लड़वा रही है, इनको फोकस बनाकर इनको विलेन बना रही है उनको सजा मिलनी चाहिए…
कुलदीप सिंह ने तो यहां तक दावा किया… कह दिया… विनेश फोगाट के आरोप पर जांच की तो पता चला कि जिस दिन की घटना बताई जा रही है उस दिन बृजभूषण शरण सिंह तुर्की गए ही नहीं थे…पहले 10 महिला पहलवान थी उसके बाद संख्या बढ़ती चली गई….इस पूरे प्रकरण को राजपूत स्वाभिमान मंच हरियाणा की राजनीति से जुड़ा बता रहा है… तो साफ है… जिस जाट समाज के नाम पर… अपने सामुदायिक ताकत के दम पर विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक सुप्रीम कोर्ट के फैसले को इग्नोर कर धरने पर बैठे है… अब राजपूत समाज से भी एक संगठन सामने आ गया है… बृजभूषण सिंह का साथ देने के लिए…