शाइस्ता परवीन की सुरक्षा के ‘3 द्वार’… पहले द्वार पर लेडी किलर मुंडी पासी, कौन है मुंडी पासी ?

अतीक की बेगम की सुरक्षा का ‘चक्रव्यूह’… तोड़ने के लिए यूपी पुलिस को बहाना पड़ रहा पसीना
पुलिस को शाइस्ता तक पहुंचने से पहले उसके तीन रक्षक पर करना होगा काबू… तीनों की फितरत है बेकाबू
जो थी छोटा राजन गैंग का हिस्सा… अब वही लेडी किलर मुंडी पासी बनी है शाइस्ता की बॉडीगार्ड

अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर यूपी पुलिस की चुनौती बढ़ती जा रही है… शाइस्ता को अपने हत्थे में लेने की पुलिस की कोशिशें नाकाम होती दिख रही है… पुलिस के हाथ न कोई सुराग लग रहे हैं… और जो हाथ आ रहा है… वो बताने के लायक नहीं होता है…अब ऐसी खबरें जरूर सामने आ रही हैं कि शाइस्ता ने अपनी सुरक्षा के लिए एक अभेद्य चक्रव्यूह तैयार कर लिया है… माफिया अतीक अहमद की बेगम साइस्ता परवीन ने खुद को बचाने के लिए बनाया है एक ऐसा अभेद किला जिसे तोड़ना यूपी पुलिस के लिए आसान नहीं होगा… उत्तर प्रदेश के तीन बड़े शूटर कर रहे हैं शाइस्ता परवीन की सुरक्षा… इस चक्रव्यूह को रचा है लेडी किलर मुंडी पासी ने… आखिर कौन है मुंडी पासी है… अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की सुरक्षा के इस अभेद्य किले में और कौन-कौन शामिल हैं?… बस दो मिनट में आपके सामने होगा… इस रिपोर्ट को आखिर तक जरूर देखिए…

शाइस्ता की सुरक्षा का चक्रव्यूह पहला रक्षक- मुंडी पासी

शाइस्ता काफी दिनों से फरार है… उसकी खबर ही नहीं लग रही है… पुलिस उसे ढूंढ रही है… और वो है कि बेखौफ… कोई ही नहीं उसे हैं… क्योंकि यूपी की लेडी किलर मुंडी पासी जो साये की तरह शाइस्ता के साथ है… मुंडी पासी कभी छोटा राजन गैंग की शार्प शूटर हुआ करती थी… ये इतनी खतरनाक अपराधी है कि कई बार जेल जा चुकी है और जमानत पर ही बाहर है… मुलचन्द्र पासी नाम के शार्प शूटर की मदद से मुंडी पासी ने छोटा राजन गैंग में अपनी जगह बनाई थी… मुंडी पासी प्रयागराज के कछार इलाके की रहने वाली है… छोटा राजन गैंग में इसका काम प्रयागराज में दहशत फैलाना था… अब जो बात सामने आ रही है… उसके मुताबिक अब इसी लेडी किलर ने शाइस्ता के लिए सुरक्षा का एक अभेद किला तैयार कर दिया है…

शाइस्ता की सुरक्षा का चक्रव्यूह दूसरा रक्षक- एहतेशाम

एहतेशाम बेगम की सुरक्षा किले का दूसरा सिपाही है… एहतेशाम साल 2004 में उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक के साथ जुड़ा था… वो उत्तर प्रदेश पुलिस में ही सिपाही था… तब अतीक को सुरक्षा के लिए एक पर्सनल गनर दिया गया था और वो एहतेशाम था… ये गनर था तो सरकारी, लेकिन माफिया के रंग में ये ऐसा रंगा कि सरकारी नौकरी भूलकर अतीक की खिदमत में पूरी तरह से बिछ गया… 2005 में राजू पाल हत्याकांड के बाद एहतेशाम फरार हो गया था… इसपर भी कई मामले दर्ज हैं… अब अतीक का ये भरोसेमंद गनर बेगम शाइस्ता के सुरक्षा किले को मजबूत कर रहा है… एहतेशाम ने ही शाइस्ता को मुंडी पासी से मिलवाया…

शाइस्ता की सुरक्षा का चक्रव्यूह तीसरा रक्षक- गुड्डु बमबाज

अतीक की मौत के बाद शाइस्ता जिसपर सबसे ज्यादा भरोसा कर रही है वो गुड्डु मुस्लिम उर्फ गुड्डु बमबाज.. माना जा रहा है कि गुड्डु बमबाज भी अपने नमक का कर्ज अदा कर रहा है और अतीक की पत्नी की सुरक्षा की हर जिम्मेदारी को निभा रहा है… गुड्डु मुस्लिम उमेश पाल हत्याकांड का अहम आरोपी है… अतीक अपने भाई और बेटों के बाद जिसपर सबसे ज्यादा भरोसा करता था वो ये शार्प शूटर ही है… माना जा रहा है कि जैसे ही गुड्डु बमबाज का पता चल जाएगा, शाइस्ता का पता खुद-ब-खुद सामने आ जाएगा…
यूपी पुलिस के लिए अब ये तीनों शाइस्ता तक पहुंचने के अहम द्वार हैं… इनके जरिए ही अतीक की बेगम को धाराशायी किया जा सकता है, लेकिन शाइस्ता के बनाए इस चक्रव्यूह को पार करना कोई आसान नहीं है… एक के बाद एक नए नाम शाइस्ता के साथ जुड़ रहे हैं। शाइस्ता ऐसे ही छुपकर अपने गैंग को मजबूत करना चाह रही है… उसे पता है कि अगर वो गिरफ्तार हो गई तो उसका पूरा गैंग खत्म हो जाएगा…अब देखने वाली बात है… क्या यूपी शाइस्ता के बनाए चक्रव्यूह को तोड़ पाती है.. या नहीं