• CM योगी ने भोजपुरी में दी ‘छठ’ की बधाई
  • CM योगी ने पहली बार भोजपुरी में दी ‘छठ’ की बधाई
  • कहा- आप सब लोगन के हमरे ओर से ‘छठ’ के बहुत बहुत बधाई
  • ‘छठी मईया आप सब लोगन के हर तरह से कल्याण करें’
  • ‘आप सब पर उनकर किरपा बनल रहे, जय छठी मईया’

इस अंदाज में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आपने इससे पहले कभी नहीं देखा है… ये अंदाज खालिश नया है…. बिलकुल ही भोजपुरिया अंदाज है… अभी अभी इस अंदाज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आए हैं…. मुख्यमंत्री रहते हुए पहली बार सीएम योगी ने भोजपुरी में बोला… आप सब लोगन के हमरे ओर से ‘छठ’ के बहुत बहुत बधाई, छठी मईया आप सब लोगन के हर तरह से कल्याण करें… आप सब पर उनकर किरपा बनल रहे…. जय छठी मईया

छठ पूजा पर प्रदेशवासियों को पहली बार भोजपुरी में बधाई दी… इस मौके पर सीएम योगी ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘आस्था एवं पवित्रता से परिपूर्ण सूर्य उपासना के पर्व ‘छठ’ की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं…. छठ पूजा के माध्यम से जिस सामाजिक समता और समरसता के निर्माण का संकल्प हम लोग लेते हैं… उसे अपने व्यक्तिगत और सामाजिक जीवन में सभी लोग अपनाएं… मैं ऐसी कामना करता हूं…आपको बता दें… कि उत्तर भारत में छठ पूजा का विशेष महत्व होता है… इस त्योहार को बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया जाता है