CM Yogi का 'राजधर्म', अखिलेश राज में ईमानदारी से सुर्खियां बंटोरने वाली IAS का IAS पति पर गिरी गाज..
CM Yogi का 'राजधर्म', अखिलेश राज में ईमानदारी से सुर्खियां बंटोरने वाली IAS का IAS पति पर गिरी गाज..

यूपी कैडर के एक IAS अफसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाज गिराई है… जो राजपूत हैं… योगी की जाति से ही हैं… लेकिन सीएम योगी जाति मोह में नहीं फंसे… और सीधे सीधे उनपर एक्शन ले लिया…. उन्हें सस्पेंड कर दिया… वो IAS अफसर दुर्गा शक्ति नागपाल का पति है… दुर्गा शक्ति नागपाल 2009 बैच की IAS अधिकारी हैं…वो 2019 से केंद्र सरकार के उद्योग मंत्रालय में उपसचिव पद पर पोस्टेड हैं… छत्तीसगढ़ के रायपुर की रहने वाली दुर्गा शक्ति नागपाल अखिलेश सरकार के वक्त सुर्खियों में आई थीं…नोएडा में उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ साल 2013 में कड़ी कार्रवाई की थी… कुछ विवाद के बाद उनको अखिलेश सरकार ने सस्पेंड कर दिया था… उसी आईएएस अफसर का वो अफसर का पति है… जिस आईएसएस अफसर पर सीएम योगी ने गाज गिराई उसका नाम अभिषेक सिंह हैं…योगी सरकार ने उन्हें अपनी नौकरी से बिना बताए गायब रहने के मामले में निलंबित किया है…
इससे पहले अक्टूबर 2014 में अभिषेक सिंह निलंबित रह चुके हैं…. गुजरात चुनाव के दौरान कार के साथ अपनी तस्वीर अभिषेक सिंह ने वायरल कर दी थी… उस समय अभिषेक सिंह चर्चा में आए थे… जब उनकी तस्वीर वायरल हुई तो उनको प्रेक्षक के पद से हटा दिया गया था…. उसके बाद यूपी आकर अभिषेक सिंह को पदभार ग्रहण करना था, लेकिन अभिषेक बिना छुट्टी गायब हो गए…. साल 2015 में IAS अभिषेक 3 साल के लिए दिल्ली सरकार में डेप्यूटेशन पर गए…… साल 2018 में डेप्यूटेशन की अवधि 2 साल के लिए बढ़ाई गई… लेकिन उस दौरान वह मेडिकल लीव पर चले गए… इसके बाद दिल्ली सरकार ने उन्हें 19 मार्च 2020 को मूल कैडर यूपी वापस भेज दिया… जिसके बाद नियुक्ति विभाग ने अभिषेक को नोटिस भेजा, लेकिन उनकी ओर से कोई भी जवाब नहीं दिया गया…. दरअसल यूपी में 10 से 12 फरवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट है… इसके चलते सरकार ने सभी IAS और IPS अफसरों की छुट्टी 15 फरवरी तक रद्द की है… बिना सूचना दिए ड्यूटी पर न आने के चलते अभिषेक सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं…

अभिषेक सिंह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं…वो 82 दिन से बिना बताए ड्यूटी से लापता हैं… बताया जा रहा है कि तब से उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन नहीं की… वह बिना बताए ड्यूटी से लापता हैं… अभिषेक सिंह 2011 बैच के यूपी कैडर के IAS हैं… IAS अभिषेक सिंह का जन्म 22 फरवरी 1983 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हुआ था… दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम की पढ़ाई की… IAS में सिलेक्ट होने से पहले मुंबई में ACP भी रहे हैं… आईएएस अभिषेक सिंह ने साल 2011 में यूपीएससी परीक्षा में 94वीं रैंक हासिल की थी… उन्हें उत्तर प्रदेश कैडर मिला था. उनकी पहली पोस्टिंग कानपुर (देहात) में बतौर जॉइंट मजिस्ट्रेट के तौर पर हुई थी… अभिषेक के पिता का नाम कृपाशंकर सिंह हैं…वो IPS अधिकारी रह चुके हैं… चाचा यूपी पुलिस में डिप्टी एसपी पद से रिटायर हैं… उनकी छोटी बहन डेंटिस्ट हैं… भाई MNC में जॉब करते हैं…

आईएएस बनने के बाद भी अभिषेक सिंह की रुचि एक्टिंग और म्यूज़िक में रही… लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक करने के बाद से वे चर्चा में आ गए थे. ..सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर उनके 30 लाख फॉलोअर्स हैं. वे बी प्राक के साथ ‘दिल तोड़ के’ सॉन्ग में नजर आ चुके हैं…. इसके अलावा उन्होंने जुबिन नौटियाल ‘तुझे भूलना तो चाहा…’ गाने में भी काम किया था… वे नेटफ्लिक्स की सीरीज़ में भी नज़र आए….बहरहाल IAS अभिषेक सिंह जिस मकसद से आईएएस बने उसको तो उन्होंने पूरा नहीं किया… अपने पद से ज्यादा उन्होंने सोशल मीडिया को तरजीह दिया… जो सीएम योगी औऱ उनकी सरकार को नगवार गुजरी और उन्होंने अभिषेक सिंह को स्पेंड कर दिया…