CM Yogi ने Akhilesh Yadav के जिस ‘खास’ को भेजा था जेल… कोर्ट से मिल गया उसे बेल, अब वो अगली लड़ाई के लिए तैयार !

अखिलेश ने जिस सपा नेता से जेल में की थी मुलाकात… योगी सरकार में जिस सपा नेता की 237 करोड़ की हुई थी संपत्ति कुर्क… उसे मिल गई जमानत
बुंदेलखंड में अखिलेश को राजनीति को मिल गई रफ्तार… CM योगी से लड़ने के लिए अखिलेश का सिपहसालार फिर तैयार !
CM योगी ने अखिलेश के खास को भेजा था जेल… कोर्ट से मिल गया उसे बेल

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव खुश तो जरूर होंगे… बुंदेलखंड में उनके बेहद ही खास अब कानूनी दांवपेच से मुकाबला करने के बाद फिर सियासी अखाड़े में आ गया… अखिलेश खुश तो जरूर होंगे… बुंदेलखंड में सपा के एक बड़ा चेहरा जेल से बाहर आ गया है… अब वो जेल से बाहर निकलता है… तो जाहिर सी बात है बुंदेलखंड में सपा की राजनीति को धार तो जरूर मिलेगी… रफ्तार तो जरूर पकड़ेगी… जाहिर सी बात है… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के लिए उसका जेल से रिहा होना एक बड़ा झटका है… कई महीनों से अखिलेश के उस कद्दावर नेता की सियासत, कानूनी दांवपेच में लटका हुआ था… उसकी अबूझ पहले की गुत्थी को सुलझाने में वो जूझ रहा था… अब उलझी हुई गुत्थी सुलझा दी… तो बुंदेलखंड की सियासी जमीन पर सपा की पैठ जनता के बीच बढ़ेगी… ये हम यूं नहीं कह रहे हैं… सपा के उस नेता की सियासी प्रोफाइल देखेंगे तो आप भी यही कहेंगे…

जीहां हम बात कर रहे हैं… दीप नारायण यादव की… वो कभी बुंदेलखंड के ही रहने वाले लेखराज सिंह यादव को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की कोशिश करने के आरोप में जेल गए थे… अब इसी मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव को जमानत मिली है… जमानत मिलने के बाद जेल से दीपनारायण यादव रिहा कर दिया गया है… पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव को पुलिस ने अपराधी को छुड़ाने के आरोप में 26 सितंबर को गिरफ्तार कर लिया था उसके बाद उन्हें झांसी के जिला भेज दिया गया था। 7 महीनों से पूर्व विधायक जेल में बंद रहे…

जेल में जाने के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव झांसी आए थे… जेल जाकर उन्होंने दीपनारायण से मुलाकात की थी…अखिलेश दीप नारायण के घर जाकर परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया था… इसके एक सप्ताह बाद प्रशासन ने पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव की दो अरब सैंतीस करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क का आदेश दे दिया…पुलिस और प्रशासन की टीम अब तक दीप नारायण यादव की एक अरब से ज्यादा चल अचल संपत्ति को कुर्क कर चुकी है… जिसमे से कॉलोनी ओरछा रोड पर भगवंतपुरा में मौजूद स्पेस मून सिटी में बनी बिल्डिंग है… यहां खाली पड़े 39 विला, 165 फ्लैट, ऑफिस बिल्डिंग… खाली पड़ी जमीन सबकुछ कुर्क की गई गई… इसके बाद वनगुवां और मैरी में मौजूद उनकी जमीन भी जब्त की… 32 गाड़ियां भी जब्त की गईं, जिनमें लग्जरी कारों के अलावा जेसीबी और ट्रैक्टर भी शामिल हैं…लेकिन अब कानून के वार से घायल दीप नारायण जेल से रिहा हो गया है….

दीप नारायण झांसी की गरौठा विधान सभा सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं जबकि उनकी पत्नी मीरा यादव मध्य प्रदेश की निवाड़ी सीट से विधायक रह चुकी हैं… दीप नारायण लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं… बदले सियासी हालातों में पिछले दो विधानसभा चुनाव में दीप नारायण को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन बुंदेलखंड में पार्टी का अभी भी वो बड़ा चेहरा हैं… झांसी के गरौठा विधानसभा सीट पर लंबे समय तक काबिज कांग्रेस नेता और समथर स्टेट के राजा रंजीत सिंह जूदेव को हराकर दीप नारायण ने यहां जीत हासिल किया था… जूदेव कभी यूपी सरकार में गृह राज्यमंत्री हुआ करते थे और गांधी परिवार के भी काफी करीबी रहे हैं… इस सीट पर साल 2007 और 2012 के विधानसभा चुनाव में दीप नारायण ने जीत हासिल की लेकिन 2017 के चुनाव में वो भाजपा नेता जवाहर लाल राजपूत से चुनाव हार गए…

दीप नारायण इस बार 2022 की जंग में पूरी तैयारी के साथ भाजपा को चुनौती देने के मकसद से चुनावी मैदान में उतरे थे पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा… चुनावी हार के बाद झांसी में विजिलेंस ने उनके खिलाफ ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया था… उसके कुछ समय बाद सितंबर महीने में उनके खिलाफ कुख्यात अपराधी और पूर्व ब्लाक प्रमुख लेखराज यादव को पुलिस अभिरक्षा से छुड़ाने की साजिश रचने का केस पुलिस ने दर्ज किया गया… दीप नारायण अबतक इसी केस में जेल में बंद था…लेकिन अब जमानत पर रिहा हुआ है… तो अखिलेश खुश तो जरूर होंगे…