मेरठ :- जिले में कोरोना वायरस के मद्देनजर लगे लोकडॉउन को तोड़ने वालों के खिलाफ मेरठ पुलिस कमर कसकर शासन के आदेश को पालन करवाने के लिए एक्शन मोड़ में नजर आईं।

23 मार्च को मेरठ पुलिस ने 1560 वाहनों को चैक किया जिनमें से 176 का चालान किया गया, इतना ही नहीं बिना किसी काम सड़कों पर घूम रहे 22 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर भी दर्ज की गई। साथ ही जरूरी वस्तुओं की पूर्ति में लगे 360 वाहनों का पास भी बनाया गया ताकि उन्हें आने जाने में कोई दिक्कत न हो।

लोकडॉउन तोड़ने वालों के खींचे फोटो

बेवजह लोकडाउन तोड़ सड़कों पर घूमने वालों को मेरठ पुलिस ने अनूठे तरीके से ही सबक सिखाया । पुलिस ने ऐसे लोगों के हाथों में ‘ मैं समाज विरोधी हूं ‘ के पोस्टर पकड़ा उनकी फोटो खींच उनके परिजनों को भी भेजी।

जगह जगह वीडियो दिखा किया जागरूक

मेरठ पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे लोगों को एम्स के डाक्टरों द्वारा कोरोना वायरस के संदर्भ में लोगो को जागरूक करने के लिए को सलाह दी गई उसके वीडियो जगह जगह एलईडी स्क्रीन पर चला के दिखाया गया। साथ ही लोगो को जागरूक करने के लिए जगह जगह पैंफ्लेट भी बांटे गए।