- कोरोना संकट में फंस रहा आगरा !
- कोरोना की भागीदारी में जमात का 50 फीसदी हिस्सा !
- 5 नए मामलों में सभी जमाती
आगरा में आज कोरोना पॉजिॉटिव के 5 नए मामले आए हैं ।
सावधान ! ये जमाती मानव बम है
जानने योग्य बात ये है कि इन 5 कोरोना संक्रमितों में सभी तबलीगी जमात के लोग हैं । इसके साथ ही आगरा में कोरोना पोजेटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 89 पहुंच गई है । जबकि 9 अप्रैल को इनकी संख्या 84 थी । वही कुल 89 कोरोना संक्रमित लोगो में से 48 मरीजों का सीधा वास्ता तबलीगी जमात से है ।
आगरा में ऐसे फैला कोरोना
89 कोरोना संक्रमितों में से हालांकि 8 ठीक भी हुए हैं ।हालांकि एक बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई । कमला नगर की 76 वर्षीय संक्रमित महिला की 8 अप्रैल को दिल का दौरा पड़ जाने से मौत हो गई थी । वही मृतक महिला के परिवार से तीन सदस्य भी संक्रमित मिले। इनमें नीदरलैंड से लौटा उनका पोता, सर्राफ का काम करने वाला बेटा और पुत्रवधू शामिल है। उधर, राजामंडी का एक ट्यूटर भी संक्रमण की चपेट में आ गया है।
पारस अस्पताल आगरा के लिए अब भी चुनौती
पारस अस्पताल आगरा के लिए अब भी चुनौती बना हुआ है।9 अप्रैल को मिले 19 मामलों में से पारस अस्पताल के स्टाफ में से सात लोग संक्रमित हैं। ये सभी युवा हैं।पारस अस्पताल में ढोली खार की 65 वर्षीय महिला का किडनी की बीमारी का उपचार चला था। उन्हें मथुरा के नयति अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहां जाकर पता चला कि वो कोरोना पॉजिटिव है। इसके बाद यहां अस्पताल को सील किया गया। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने शहर के 22 इलाके पूरी तरह से सील कर दिए हैं।
कोरोना से जंग में 3 योद्धा संक्रमित
आगरा में तीन कोरोना योद्धा भी संक्रमित हो गए, जिसमे दो डॉक्टर और एक वार्ड ब्वाय है। डॉक्टरों में से एक एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हैं और दूसरे सैंया स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर । वार्ड ब्वाय भी एसएन मेडिकल कॉलेज का है, जिसकी ड्यूटी तीन दिन पहले ही आइसोलेशन वार्ड में लगी थी। संपर्क से संक्रमण के मामले भी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं।