देवरिया जिले के सलेमपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सांसद निधि से देवरिया जिले को 25 लाख रुपए दिए। वही रुद्रपुर से विधायक और मत्स्य विभाग के मंत्री जयप्रकाश निषाद ने विधायक निधि से 10 लाख रुपए कोरोना वायरस के नियोजन के लिए दिए। भारतीय जनता पार्टी के दो सांसदों ने कोरोना वायरस के प्रकोप से उत्पन्न समस्याओं से निपटने के लिए अपनी सांसद विकास निधि से राशि देने की पहल की। सलेमपुर से भाजपा सांसद रवींद्र कुशवाहा ने जिलाधिकारी, बलिया को भेजें गए पत्र में कहा है कि देश इस समय कोरोना वायरस महामारी की विभीषिका से जूझ रहा है। उनके अनुसार, इस महामारी की रोकथाम व आवश्यक चिकित्सा उपकरण आदि की खरीद के लिये वह अपनी सांसद विकास निधि से 50 लाख रुपए देते हैं।
भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने भी जिलाधिकारी बलिया और गाजीपुर को अलग अलग भेजे गए पत्र में कहा है कि देश इस समय कोरोना महामारी की विभीषिका से जूझ रहा है। पत्र के अनुसार उन्होंने कहा है कि इस महामारी की रोकथाम व आवश्यक चिकित्सा उपकरण आदि की खरीद के लिये वह अपनी सांसद विकास निधि से 35 लाख रुपये देते हैं।