यूपी में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है । आज सुबह मिली जांच रिपोर्ट में 46 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है । वहीं शनिवार तक प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 974 थी।

आपको बता दें कि शनिवार को कोरोना संदिग्धों के 85 सैंपल भेजे गए । इन सैंपलों की जांच रिपोर्ट अब आ गई है । इनमें से 46 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है । संक्रमितों में 45 लोग आगरा के हैं, जिन्हें एसएन मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर उनका इलाज किया जा रहा है । वहीं राजधानी लखनऊ से एक मरीज है । एक मरीज लखनऊ का है. इस तरह अब आगरा में संक्रमित मरीजों की संख्या 241 हो गई है ।

वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यूपी में अब तक 108 मरीज ठीक हो गए हैं और 15 अन्य की मौत हो चुकी है । पिछले 24 घंटों में स्वस्थ हुए 26 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है । इसके साथ यूपी में प्रयागराज, बरेली, पीलीभीत, महराजगंज और हाथरस कोरोना फ्री हो चुके हैं जबकि शाहजहांपुर भी कोरोना मुक्त होने की कगार पर हैं ।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में अब तक कोरोना के 14378 मरीज हो गए हैं । इनमें से 11906 एक्टिव केस हैं । इस वायरस से अब तक 480 लोगों की मौत हो चुकी है । वहीं, 1991 लोग ठीक हो चुके हैं. हालांकि, केंद्र सरकार ने कहा है कि पिछले एक सप्ताह में कोविड-19 के मामले दोगुने होने में लगने वाला समय बढ़ा है ।