कोरोना वायरस को लेकर ना सिर्फ केंद्र बल्कि योगी सरकार एक्टिव मोड पर है । यूपी में कई जगह जांच और सुरक्षा के उपाय पर ध्यान दिए गए हैं । लेकिन इसका प्रभाव अलग अलग क्षेत्रों के व्यवसाय पर तो पड़ता ही है । आगरा में 6 मरीज सामने आने की घटना के बाद यहां पर्यटन पर बुरा असर पड़ा है. । ऐसे में आगरा के मेयर नवीन जैन ने नई मांग कर दी है । उन्होंने कोरोना वायरस की वजह से ताजमहल को ही बंद करने की मांग कर दी है ।

मेयर नवीन जैन का कहना है कि जब तक कोरोना वायरस पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो जाता है, तब तक ताजमहल को बंद रखा जाए ।आगरा में ही स्वामी जी महाराज की समाधि दयालबाग को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है। जान लीजिए यहां दुनियाभर से सत्संगी आते हैं ।