नोएडा : सीएम योगी आदित्यनाथ की मीटिंग में डीएम नोएडा की बदज़ुबानी ने वहां मौजूद सबको चौंका दिया। डीएम नोएडा बीएन सिंह ने भरी मीटिंग में कह दिया कि वह नोएडा में काम नहीं करना चाहते। डीएम ने काम करने की अनीच्छा जताते हुए कहा कि मैं 18-18 घंटे काम कर रहा हूं। डीएम की गुस्ताख़ी देख सीएम ने उन्हें जमकर फटकारा। सीएम ने कहां, बकवास बहुत करते हो और काम कम करते हो।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम की फटकार …. सुनिए

काबिलेगौर है कि बीएन सिंह पिछले 3 साल से नोएडा में बतौर डीएम तैनात हैं। नोएडा पुलिस कमिश्नर और उसके पहले एसएसपी रहे अजयपाल शर्मा से भी इनकी टकराहट हो चुकी है। थाना प्रभारियों की नियुक्ति को लेकर तत्कालीन एसएसपी अजयपाल शर्मा से इनका टकराव हुआ था और वो विवाद लखनऊ तक पहुंचा था।