पीलीभीत :- पीएम मोदी कि अपील पर जनता कर्फ्यू के दौरान कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच आवश्यक सेवाओं में लगे नागरिकों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए जहां देशभर के आम और खास लोगों ने अपने घर की छतों और बालकनी में खड़े होकर शंख, थाली, ताली आदि बजाएं वहीं पीलीभीत जिले के डीएम वैभव श्रीवास्तव और पुलिस कप्तान अभिषेक दीक्षित ने बड़ी लापरवाही दिखाते हुए पीलीभीत की सड़कों पर भीड़ के साथ जुलूस निकाल थाली और शंख बजाए जिसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी खिंचाई के रहे हैं।

अब पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वरुण गांधी ने की कार्रवाई की मांग

पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट कर लिखा-

भारत कोविड-19 से युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ रहा है। पीलीभीत के एसपी और डीएम का आचरण घिनौना व गैर जिम्मेदार है। प्रधानमंत्री की सलाह के अनुसार इन्हें परिपक्त आचरण अपनाने की जरुरत है। जनता कर्फ्यू का उलंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

पीलीभीत पुलिस ने दी सफाई

UP News की खबर के बाद पीलीभीत पुलिस ने भी ट्वीट कर सफाई दी