देश में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद इंसानी जज्बातों के कई चेहरे सामने आए । कुछ तस्वीरे कड़वी है तो कुछ तस्वीरें बहुत ही मीठी । जो उम्मीद को जिंदा रख रही है कि जबतक इस पृथ्वी पर इंसानियत है तबतक इंसानियत जिंदा रहेगा ।
लॉकडाउन के बीच लखनऊ से एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । जिसमें लोग पुलिस प्रशासन की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वायरल हो रहे करीब बीस सेकेंड के वीडियो में लखनऊ पुलिस के अधिकारी खुद रसगुल्ले लेकर बुजुर्ग के घर पहुंचे और उन्हें अपने हाथ से मिठाई खिलाई। बुजुर्ग को मिठाई खिलाता देख वहां मौजूद अन्य लोग पुलिस के अभिवादन में तालियां बजाते हैं।
दरअसल हजरतगंज के बटलर पैलेस इलाके में रिटायर्ड सरकारी इंजीनियर 83 साल आरके केसरवानी पत्नी के साथ अकेले रहते हैं। उनके बच्चे हैं जो अमेरिका में रहते हैं। मामले में हजरतगंज के इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि
केसरवानी डायबिटीज के मरीज हैं।रविवार को शाम को रिटायर्ड इंजीनियर का शुगर लेवल अचानक कम हो गया और उस वक्त उन्हें कुछ मीठा खाना था। लॉकडाउन के चलते सभी दुकानें बंद थीं और उनके घर में भी खाने को कुछ मीठा नहीं था। इसके बाद केसरवानी ने हजरतगंज पुलिस को फोन किया। फोन पर उन्होंने बताया,मेरा शुगर लेवल कम है, इसलिए मुझे रसगुल्ला खाना है। हालांकि ये बहुत मुश्किल काम है अगर हो जाए तो बड़ी मदद होगी।
केसरवानी की अपील के बाद पुलिस इंस्पेक्टर ने किसी तरह मिठाई का इंतजाम किया और उन्हें खुद घर जाकर खिलाई।