गाज़ियाबाद: पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन है। लॉक डाउन के चलते बाजार में खाने-पीने की चीजों की अचानक से आई कमी की पूर्ति के लिए जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। जिला प्रशासन ने रिलायंस, बिग बाजार, मोर, मदर डेरी जैसे बड़े ब्रांड के साथ टाईअप किया है। रिटेल मार्केटिंग के यह बड़े नाम अब आपको आपके घर तक सामान पहुंचाने में मदद करेंगे।
जिला प्रशासन ने इन 23 बड़े ब्रांड के कांटेक्ट नंबर भी जारी किये हैं। इन कांटेक्ट नंबर पर फोन करके आप घर बैठे अपने खाने पीने वह जरूरत की अन्य चीजें मंगा सकते हैं। सामान की होम डिलीवरी हो जाने के कारण ना तो आपको बाहर जाना पड़ेगा और आप कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे से भी आसानी से बच जाएंगे।
इसके अलावा जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे ने एओए और आरडब्ल्यूए के अध्यक्षों से भी अपील की है कि वह अपनी सोसाइटी की जरूरतों के मुताबिक इकट्ठा सामान इन स्टोर से मंगा सकते हैं और जरूरत के मुताबिक रेसिडेंट को वह सामान मुहैया करा सकते हैं। इससे भी बाहरी संक्रमण से बचा जा सकता है।
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडे
काबिले गौर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा के बाद मार्केट में खाने-पीने की चीजों की लूट सी मच गई थी जिसके चलते बाद में पहुंचने वाले लोगों को दाल, चावल, आटा और मिल्क पाउडर जैसी बेसिक-नीड की चीजें भी मिलने में मुश्किल हो रही है। मार्केट से आटा लगभग खत्म हो चुका है जिसकी वजह से लोग काफी परेशान हैं। काफी जगहों पर दूध भी नहीं पहुंच पा रहा है जिसके चलते छोटे बच्चों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। इन्हीं परेशानियों के चलते जिला प्रशासन ने रिटेल मार्केटिंग के 23 बड़े ब्रांड से करार करके सामान की होम डिलीवरी कराने की व्यवस्था की है।
गाज़ियाबाद के हर इलाके के नंबर की लिस्ट