जयपुर | राजस्थान में शनिवार को कोरोनावायरस के छह नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। संक्रमित लोगों में पांच भीलवाड़ा से जबकि एक जयपुर से है। कोरोना के इन ताजा मामलों के साथ अब राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 23 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि भीलवाड़ा में शुक्रवार को छह मामले सामने आए थे और अब शनिवार को पांच और मामलों की पुष्टि होने के बाद यहां कोरोनावायरस के कुल 11 मामले हो चुके हैं। इसमें से नौ लोग भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि दो जयपुर स्थित एसएमएस अस्पताल में भर्ती हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि भीलवाड़ा में पाए गए सभी पांच नए संक्रमित लोग उस अस्पताल के कर्मचारी हैं, जहां शुक्रवार को एक डॉक्टर संक्रमित पाया गया था।
इस अस्पताल में 200 से अधिक स्टाफ सदस्य हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
राज्य में शनिवार सुबह तक कुल 658 नमूने एकत्र किए गए हैं, जिनमें से 23 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है।
सिंह ने कहा कि 593 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 42 लोगों की रिपोर्ट अभी प्रक्रिया में हैं।
जयपुर स्थित अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार तक 242 उड़ानों से कुल 34,034 यात्रियों की जांच की जा चुकी है।