भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 38 वर्षों से ग्रीनपार्क में खेले गए टेस्ट मैचों में अपराजित रही है। भारतीय टीम को यहां 1983 में वेस्टइंडीज ने हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने यहां आठ टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें पांच में जीत दर्ज की है जबकि तीन ड्रॉ रहे हैं।
इसके बाद हुए 8 टेस्ट मैचों में 5 में भारत जीता, 3 रहे हैं ड्रॉ
भारतीय टीम की 100वीं टेस्ट जीत ग्रीनपार्क में 2009 में हुई थी। यही पर टीम ने अपना 500वां टेस्ट 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला। भारत ने नवंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ पहले दिन दो विकेट पर 417 रन बनाए थे। पहले दिन के प्रदर्शन का यह रिकॉर्डे कायम है।