danish ali

Amroha News: बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी (Ramesh Bidhuri) से मिले जख्म को कुंवर दानिश अली (Danish Ali) भूले नहीं… अब भी उन्हें याद… ऐसा लग रहा है… वो तबतक याद रखेंगे… जबतक एक मुफीद परिणाम नहीं मिल जाता. दानिश की ‘भावुकता’ ने अपनी सियासत को दे दी नई राह… जनता के बीच जाकर अपने शब्दों से बीजेपी की राजनीति पर कर रहे प्रहार. जिस विवादित बयान पर इमोशनल हुए थे दानिश… अब ठीक उसी तरह का विवादित बयान देकर सियासत को कर रहे गर्म

बीएसपी सांसद कुंवर दानिश अली (Danish Ali) को संसद में बीजेपी रमेश विधूड़ी ने बहुत बुरा भला कहा था… अलग अलग खतरनाक लेवल के उपमाओं से नवाजा था… अब संसद के बाहर बीएसपी सांसद दानिश अली की जुबां से निकले शब्द रमेश विधूड़ी को अलग ही तेवर दिखा रहे हैं… अपने कुंवर वाले अंदाज से वाकिफ करा रहे है… दानिश अली के बयान के सुनकर ऐसा लग रहा है… रमेश विधूड़ी ने जो उनके दिल में अपने शब्दों से घाव बनाया था… वो भरा नहीं है… अब इस मामले को लेकर दानिश अली ने विवादित बयान दिया है.

कुंवर दानिश अली (Danish Ali) कह रहे हैं… अगर मैं भी जूता निकाल कर मार देता तो बात बराबर हो जाती… देश और दुनिया के सामने आज बीजेपी के लोग अपना मुंह नहीं उठा सकते…दानिश अली ने आगे कहा, अगर मैंने प्रधानमंत्री को नीच कहा है तो मैं चैलेंज कर रहा हूं कि कोई सबूत लाकर दिखाएं… बीजेपी के लोग रोज हेट स्पीच देते हैं और नफरत फैलाते हैं… पीड़ितों को ही आरोपी बना कर जेल भेजते हैं… आज संसद के पटल पर भी उन्होंने साबित कर दिया है… दानिश अली ने अमरोहा में अपने समर्थकों के बीच भाषण देने के दौरान यह बात कही…


गौरतलब है कि दो दिन पहले ही दानिश अली ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि बीजेपी लोकसभा सदस्य रमेश विधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की तरफ से उनके खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले में जवाबदेही और दंड सुनिश्चित किया जाए ताकि आगे सदन में ऐसी घटनाएं नहीं हों… अली ने खुद को मिली ‘धमकियों’ का हवाला देते हुए अपने लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग भी की… उन्होंने पीएम से ये आग्रह भी किया कि वह सदन के भीतर मर्यादा और आचरण के उच्चतम मानकों को बनाए रखने के महत्व की याद दिलाने से जुड़ी अपील करें. फिलहाल पिछले कुछ दिनों इस पूरे मामले पर विवाद जारी है…