रील लाइफ के बेहतरीन अदाकार और रियल लाइफ बेबाक और लाजवाब इंसान ऋषि कपूर पंचतत्व में विलीन हो चुके हैं। बॉलीवुड में शोक की लहर है । ऐसे में बहुतों अपनों से लेकर प्रशंसकों की चाहत बस यही होगी कि उनके अंतिम दर्शन हो पाए । लेकिन ऐसा हो नहीं सका होगा । देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन चल रहा है । यहां तक कि ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर और उनका परिवार अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाया था। एक बेटी के लिए इससे बड़ा दर्द क्या होगा कि वह सामने से अपने पिता के अंतिम दर्शन न कर पाए।
रो रहा है बॉलीवुड !
ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार से पहले ये कुछ तस्वीरें हैं जो रुलाने के लिए काफी है । तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रणबीर कपूर अपने पिता के अंतिम दर्शन को दौरान नम आंखों से सिर झुकाकर उन्हें निहार रहे हैं। वहीं, आलिया भट्ट अपने आंसू नहीं रोक पाईं और रिद्धिमा कपूर को वीडियो कॉल को दौरान बात कराते समय रो पड़ीं।

पिता की यादों में बेसुध रणबीर कपूर
रणबीर कपूर तो बेसुध नजर आए और उनको भरोसा ही नहीं हो रहा था कि सच में पापा अब इस दुनिया में नहीं रहे और पापा की उनको घोड़ी चढ़े देखने की इच्छा अधूरी रह गई। वहीं, दूसरी तरफ आलिया भट्ट की आंखों में छलकते आंसू साफ बयां कर रहे थे कि वह दुल्हन बनकर ससुराल जाएंगी तो घर के इस सदस्य की कमी हमेशा खलेगी।

अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाई बेटी
बता दें कि रिद्धिमा कपूर की चार्टर्ड प्लेन से मुंबई आने के की तैयारी थी लेकिन डीजीसीए से परमिशन नहीं मिली। मुंबई पुलिस ने लॉकडाउन को देखते हुए आज ही अंतिम संस्कार की परमिशन दी थी। 3 बजे तक अंतिम संस्कार होना था लेकिन रिद्धिमा कपूर नहीं पहुंच पाईं।

श्मशान में मौजूद रहे 24 लोग
ऋषि कपूर के अंतिम संस्कार में सिर्फ 24 लोगों के शामिल होने की इजाजत थी। वहीं श्मशान के बाहर ऋषि कपूर के फैंस भी जमा होने लगे थे, जिन्हें पुलिस ने दूर किया है। श्मशान घाट के तीनों रास्तों पर पुलिस ने बेरीकेडिंग की गई थी।
2018 में पता चला कैंसर के बारे में
बताते चलें कि सितंबर 2018 में ऋषि कपूर को कैंसर का पता चलने के बाद वह पत्नी नीतू सिंह के साथ न्यू यॉर्क इलाज के लिए गए थे। उनके परिवार ने लंबे वक्त तक बीमारी छिपाने की कोशिश की थी। वहां लगभग 1 साल इलाज करवाने के बाद वह सितंबर 2019 में भारत लौटे थे।