उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के तिकुनिया में रविवार को हुए बवाल के बाद घमासान मचा है। केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र दिल्ली पहुंच गए हैं। टेनी अमित शाह से मिलने पहुंचे। योगी सरकार ने राहुल-प्रियंका को तीन अन्य लोगों के साथ लखीमपुर खीरी जाने के अनुमति दे दी है। राहुल गांधी लखनऊ से सीतापुर के लिए रवाना हो चुके हैं। इसके अलावा सभी विपक्षी दल एक बार पांच लोगों के साथ लखीमपुर जा सकेंगे।
