केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का पुत्र और तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गया है। आशीष मिश्र से क्राइम ब्रांच की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, लखीमपुर खीरी में शुक्रवार देर शाम को फिर से इंटरनेट सेवा बंद कर दी है। उधर, नवजोत सिंह सिद्धू निघासन में पत्रकार रमन कश्यप के घर पर मौन अनशन पर बैठे हैं।
क्राइम ब्रांच के ऑफिस पर आशीष मिश्र के समर्थकों का हंगामा
आशीष मिश्र के क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचने पर समर्थकों ने हंगामा किया है। आशीष मिश्र के समर्थन में समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। मंत्री अजय मिश्र ने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की है। आशीष मिश्र के साथ सदर विधायक योगेश वर्मा मौजूद हैं। सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह भी हैं। उनके वकील अवधेश सिंह भी आशीष के साथ क्राइम ब्रांच ऑफिस में पहुंचे हैं।
हम नोटिस का सम्मान करेंगे: आशीष मिश्र के कानूनी सलाहकार
आशीष मिश्र के कानूनी सलाहकार अवधेश कुमार ने कहा कि हम नोटिस का सम्मान करेंगे और जांच में सहयोग करेंगे। आशीष मिश्र आज पुलिस के सामने पेश होंगे। मिश्र को यूपी पुलिस ने लखीमपुर हिंसा के सिलसिले में तलब किया है।
आशीष मिश्र क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंचा
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी का पुत्र और तिकुनिया कांड का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू क्राइम ब्रांच के ऑफिस पहुंच गया है। आशीष मिश्र से पूछताछ शुरू कर दी गई है।