Dhirendra Shastri के साथ एक और दिखेगी एक और शक्ति | देखिए…सीहोर जाकर क्या गेम कर रहे हैं बाबा बागेश्वर….

मिलने वाली हैं दो शक्तियां ?…हिंदू राष्ट्र की जलेगी दीया !
बागेश्वर धाम का नया प्लान…बढ़ाएंगे सनातन की शान !
एक मंच पर शास्त्री और प्रदीप मिश्रा…कौन होगा तीसरा ?
लगातार एकजुटता में जुटे महंत…सनातन के बड़े संत !

बागेश्वर धाम सरकार प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री कुछ बड़ी प्लानिंग में जुटे हैं…धीरेंद्र शास्त्री एक इतिहास तोड़ने वाले हैं….धीरेंद्र शास्त्री के इस ऐलान के बाद से लोगों में हड़कंप मचा है कि..आखिर जो काम धीरेंद्र शास्त्री ने कभी नहीं किया था…वो काम करने क्यों निकल पड़े हैं…शास्त्री के ऐलान के बाद से मध्य प्रदेश में हर जगह उसी बात की चर्चा है…लोग सोच रहे हैं कि..शास्त्री जी आखिर किस प्लानिंग में जुटे हैं…कभी रहते हैं तो वृंदावन पहुंच जाते हैं…कभी महाराष्ट्र में डेरा डाल देते हैं…धीरे धीरे धीरेंद्र शास्त्री अपनी कथा को दूसरे राज्यों में विस्तार कर रहे हैं…लेकिन अब जो करने जा रहे हैं वो शायद ही किसी ने किया होगा..एक तरफ जहां धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर संग्राम छिड़ा रहता है तो वहीं दूसरी तरफ ऐसी योजना से उनके भक्त खुश रहते हैं….शास्त्री के ऐलान के बाद से उनके भक्तों का उत्साह मानों गर्मी के मौसम में भी हाई है…क्योंकि उनके सरकार वो काम करने जा रहे हैं जिस काम को लेकर काफी दिनों से चर्चा थी की…बाबा बागेश्वर ये काम क्यों नहीं करते हैं….लेकिन अब धीरेंद्र शास्त्री के भक्तों का इंतजार खत्म होने वाला है….बाबा ने तय किया है कि..वो हर हाल में सीहोर जाएंगे….और इस विवाद को खत्म कर आगे हिंदू ऱाष्ट्र की मांग को आगे बढ़ाएंगे….आखिर सीहोर से धीरेंद्र शास्त्री का क्या रिश्ता है…और किसलिए सीहोर को लेकर शास्त्री पर सवाल उठते रहे हैं….जब आप ये जानेंगे तो सोचने लगेंगे…कि धीरेंद्र शास्त्री भी विवादों में रहते हैं…लेकिन अब उसे खत्म करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं…ये पूरा विवाद एक ही जिले का है….मध्य प्रदेश…जहां बड़े बडे़ सनातनी निकले हैं…और सनातन धर्म का प्रचार करते हैं….लेकिन अब इसी मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम सरकार का गृह जिला छतरपुर और पंडित प्रदीप मिश्रा का गृह जिला सीहोर को लेकर काफी खींचतान थी…दोनों संत एक दूसरे के इंतजार में रहे कि…वो पहले मेरे यहां आएं…लेकिन किसी ने अपने कदम को एक दूसरे की तरफ नहीं बढ़ाया…लेकिन अचानक बागेश्वर धाम सरकार ने ऐसा फैसला किया है कि…वो रणनीति को बदलने वाले हैं…और खुद आगे बढ़ेंगे….

सीहोर और छतरपुर का क्या है रिश्ता ?

मध्य प्रदेश सहित देश भर में फिलहाल बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा का जबरदस्त बोलबाला है…लेकिन फिर भी पंडित प्रदीप मिश्रा छतरपुर में बागेश्वर धाम सरकार से मिलने नहीं गए….जबकि बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी अब तक पंडित प्रदीप मिश्रा के गृह जिले सीहोर में नहीं गए थे…लेकिन अब ये इतिहास टूटने वाला है…और वो पल आने वाला है जब दो बड़े संत एक मंच पर होंगे…क्योंकि पहली बार धीरेंद्र शास्त्री सीहोर जाने वाले हैं… सीहोर जिले के रेहटी में आयोजित महायज्ञ में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल होंगे…..आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं….इस तैयारी के बाद से ये साफ हो गया कि…धीरेंद्र शास्त्री किसी बड़े मिशन पर निकलने वाले हैं…क्योंकि शास्त्री जी उससे हाथ मिलाने वाले हैं…जो लोकप्रियता में बागेश्वर सरकार को चुनौती दे रहे हैं….ऐसे में ये साफ हो जाता है कि….धीरेंद्र शास्त्री अपने हिंदू ऱाष्ट्र को लेकर जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं…उसे पूरा करने के लिए ये कदम हो सकता है…क्योंकि बागेश्वर धाम सरकार लगातार प्रचार और अभियान को आगे बढ़ा रहा है…जिसमे सनातन धर्म को बढ़ाना उनका मकदस है…इसिलिए सीहोर में आयोजित कलश यात्रा और गणेश पूजन के साथ धार्मिक कार्यक्रम शामिल होंगे….रुद्र महायज्ञ और श्री राम कथा की शुरुआत भी होगी…जिसमे धीरेंद्र शास्त्री खुद कथा कहेंगे…और चमत्कार दिखाएंगे….सात दिनों तक चलने वाले धार्मिक आयोजन में दो मई को छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पहुंचेंगे…….आयोजन की भव्यता देखते हुए बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं…