धोनी के दोस्त ने योगी की पुलिस को क्या दिखाया आईना… मासूम के कसूरवार पर कब होगा वार?
महेंद्र सिंह धोनी के बेहद ही खास आरपी सिंह ने एक बात उठाई… जिसने गौर किया उसने सहमति दिखाई
राजधानी लखनऊ में ऐसा हुआ… लोग कहने लगे बड़के माफिया पर कार्रवाई का तो छोटके अपराधियों पर असर हुआ नहीं
सब कहने हे पुलिस देखिए तो जरूर… इन अपराधियों का कुछ कीजिए हुजूर !
कभी कभी कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती है… जिसे देखकर यूं ही अचानक से आह निकल जाती है… सोच जवाब दे जाती है… धड़कने तेज हो जाती है… दिल बेचैन होने लगता है… अंदर कुछ कुछ अस्त व्यस्त अफरा तफरी सा महसूस होने लगता है… अब देखिए यबपी में बड़के बड़के माफियाओं, बाहुबलियों और अपराधियों के लिए पुलिस दे दनादन कार्रवाई कर रही है… दावा कर रही है… यूपी में तो सबकुछ चंगा है… लेकिन क्रिकेट आइकॉन महेंद्र सिंह धोनी के परम प्रिय मित्र और टीम इंडिया के भरोसेमंद बॉलर में से एक आरपी सिंह ने एक बात कही… उस बात से जिसने भी कनेक्ट किया… उसकी जुबां पर बस बात यही… बड़के अपराधियों पर यूपी पुलिस फायर है… लेकिन छोटके अपराधियों पर कब शामत बरपाएंगी… अममून क्रिकेटर ऐसे मुद्दों पर बोलते नहीं है… लेकिन आरपी सिंह इस पर बोला है… तो जाहिर सी बात है… उनके दिल को बहुत दर्द हुआ होगा… कचोटा होगा… तभी तो उन्होंने सीधे सीधे योगी की पुलिस को कहा इसे भी देख लीजिए हुजूर
तस्वीर देखिए… कितना मासूम हैं… लाड प्यार दुलार के लिए बना है…लेकिन चेहरे से लेकर सिर जख्म है… परिवार में सबके लिए लाडला होगा… जिसके पास भी जाता होगा… दुलारता और पुचकारता जरूर होगा… लेकिन आज छुटभैये अपराधियों का शिकार ये मासूम भी बन गया… लखनऊ में बदमाशों ने बाइक पर बच्चे के साथ जा रहे दंपति से बैग छीनने की कोशिश की.. इसके बाद बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और दंपति बच्चे सहित सड़क पर गिर गए… इस हादसे में बच्चा बुरी तरह घायल हो गया… बच्चे के सिर पर काफी चोट आई जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा… मासूम बच्चे को इस हाल को जिसने भी देखा… चाहे वो अपने हो या पराये उसको तकलीफ तो जरूर हुआ…
वायरल तस्वीर में उसके सिर और चेहरे पर खून बह रहा है… बच्चे को इस हाल में देखकर किसी को भी बदमाशों पर गुस्सा आ सकता है… अब बच्चे की तस्वीर को देखकर क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह इमोशनल हो गए… और उन्होंने यूपी पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट किया कि
यह बहुत निन्दनीय है! प्रदेश की राजधानी में चेन स्नैचिंग जैसी घटना का आम होना चिंताजनक है। मेरा यूपी पुलिस से निवेदन है कि ने इस विषय का संज्ञान लेते हुए तत्काल ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए रणनीति बनाए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
दरअसल, लखनऊ में बाइक सवार लुटेरों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है… यहां दिनदहाड़े महिलाओं के साथ लूट जारी है… यहां कोई महिलाओं को सोने के जेवरात पहनने में डर लगता है… आजकल महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटनायें आम हो चुकी हैं… वहीं अलीगंज में बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से जा रहे दंपत्ति से पर्स छीनने की कोशिश की जिसके बाद दंपत्ति बाइक से गिर गए औऱ उनके साथ उनके मासूम बच्चे को भी चोटें आईं …
हाल भी DGP ने आदेश दिये थे कि शहर में प्रतिदिन पैदल मार्च हो,गश्त हो लेकिन इसका असर होता दिखाई नहीं दे रहा है… राजधानी की पुलिस की लापरवाही की वजह से कई लोगों के साथ ऐसी घटनाएं होती रहती हैं… जिन्हें रूटीन खबर की तरह टाल दिया जाता है… लखनऊ की पुलिस के लिए तो ऐसे आदेश हमेशा आते-जाते रहते हैं… वहीं लखनऊ पुलिस का दावा है कि शहर में एक से एक कमांडो तैनात हैं,पत्ता हिलने से पहले पेड़ काट डालते हैं… अब हकीकत क्या है इसे आप भी जानते है… इस मासूम की हालत देखकर लखनऊ पुलिस को रोना तो जरूर आ रहा होगा… अपने आप गुस्सा तो जरूर आया होगा… सोच में तो पुलिस जरूर होगी… काश ! कुछ ऐसा करते कि मासूम के साथ ऐसा होता ही नहीं…