Atique Ahmed को कोर्ट की सजा से पहले UP पुलिस ने दे दी सजा! इसलिए अब माफिया कह रहा है दे दो मुझे फांसी

माफिया अतीक अहमद आज जीभरकर रो रहा है… जिसका डर था वही हुआ
उमेशपाल की मां खुश होगी… पत्नी को शांति मिली होगी… योगी ने उनके दिल को सुकून पहुंचा दिया !
अतीक का बेटा असद अहमद मारा गया… पुलिस एनकाउंटर में हो गया ढेर
47 दिनों ने लुकाछिपी का खेल, खेल रहा है… यूपी STF ने खेल कर दिया तमाम

अभी कल की ही तो बात थी… माफिया अतीक अहमद गुजरात से यूपी लाया गया.. अतीक ने कहा था… हम तो मिट्टी में मिल गए… रगड़ा जा रहा है… 13 अप्रैल हुआ और सचमुच योगी पुलिस ने अतीक को रगड़ दिया… अभी कल की ही तो बात थी… उमेशपाल की मां ने कहा था… अतीक अभी मिट्टी में मिला नहीं है… वो जबतक खत्म नहीं होगा… तबतक नहीं कहा जा सकता है… मिट्टी में मिल गया… वही हुआ… 13 अप्रैल हुआ कि नहीं… अतीक की जिंदगी का एक हिस्सा खत्म हो गया… पूरी तरह से खत्म हो गया… मिट्टी में मिल गया… अभी 13 अप्रैल का दिन माफिया अतीक अहमद और उसके पूरे परिवार को रुलाने वाला दिन है… इस दिन यूपी पुलिस ने उसकी सोच को एक बहुत बड़ी चोट पहुंचा दी… उसका बेटा असद अहमद जो यूपी पुलिस से लुका छिपी का खेल खेल रहा था… इधर से उधर भाग रहा था… सोच रहा था… ऐसे ही चकमा देते रहेंगे… कोई उसे छू नहीं पाएगा… पुलिस के हाथ वो कभी नहीं आएगा..बचते रहेगा… आंख में धूल झोंकते रहेगा… लेकिन ऐसा हुआ नहीं… यूपी एसटीएफ के रडार पर वो आखिरकार आ गया… झांसी में पुलिस ने असद का काम तमाम कर दिया… झांसी में अतीक अहमद का लाडला बेटा असद अहमद ढेर हो गया… अब जबकि ये खबर अतीक अहमद तक पहुंची तो वो खूब रोया होगा… जीभरकर रोया होगा… पूरा परिवार रो रहा होगा.. असद की मां रोयी होगी जैसे उमेशपाल की मां रोयी… असद का पिता अतीक रोया होगा जैसे उमेश पाल की पत्नी रोयी… असद का चाचा अशरफ रोया जैसे उमेशपाल का पूरा परिवार रोया… क्योंकि अतीक के बेटे असद को उसकी खौफनाक वारदात की सजा यूपी STF ने दे दी…
अतीक उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई… यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया है… इसके साथ ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है…जीहां माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद का एनकाउंटर कर दिया गया है. इसके साथ ही शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया… झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुवाई में पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया गया है… दोनों के पास से पुलिस को विदेशी हथियार मिले है… पुलिस को भनक लगी थी… असद और गुलाम झांसी में है… उसकी घेराबंदी की गई… असद और गुलाम विदेशी हथियार थे… कहा जा रहा है… उन दोनों ने सरेंडर करने के बजाए… विदेशी हथियार से फायरिंग शुरू कर दी… जिसके जवाब में एसटीएफ की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई… जिसमें दोनों ही ढेर हो गए…
एक तरफ उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ को कोर्ट में पेश किया गया… दूसरी तरफ यूपी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई… यूपी एसटीएफ ने झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद को ढेर कर दिया है… इसके साथ ही उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या करने वाला मोहम्मद गुलाम भी मारा गया है…गौरतलब है कि 24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी… उमेश पाल जब अपने घर जा रहे थे, तब गली के बाहर कार से निकलते वक्त उन पर शूटरों ने फायरिंग कर दी थी. इस दौरान बम भी फेंके गए थे… इस हमले में उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर्स की मौत हो गई थी…. उमेश पाल की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज कराया है… पुलिस इस मामले में शाइस्ता के साथ 5 शूटरों अतीक अहमद का बेटा असद, अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबि की तलाश में जुटी हुई थी… पुलिस को आज बड़ी कामयाबी हासिल हुई… पुलिस ने 47 दिन से फरार असद और गुलाम को मार गिराया है…