Dimple-Aditya का 'श्राप' BJP नेता Richa Rajpoot को बुरी तरह लगा
Dimple-Aditya का 'श्राप' BJP नेता Richa Rajpoot को बुरी तरह लगा

बीजेपी नेत्री ऋचा राजपूत इन दिनों जब भी कुछ बोलती है… ऋचा की ओर से जो भी जवाब दिया जाता है… बस एक सवाल पूछ दिया जाता है… क्या आपकी बातों पर विश्वास किया जाए… ऋचा जब भी विरोधी पार्टियों के नेताओं पर तंज कसती है… तो समाने से फटाक से जवाब आ जाता है… पहले अपना देख लो… आप तो कही की नहीं रही…. जिसके दम पर कूदा करती थी… अब वहीं आपसे जुदा हो गया… आप तो अब कही की नहीं रही… आप पर विश्वास किया जाए तो कैसे किया जाए…तो ऐसा क्या किया… ऐसा क्या हुआ… कि बीजेपी नेता ऋचा राजपूत से अब सब पूछने लगे… ऐसा क्या हो गया… क्या हो गया ऋचा….बताइए तो जरूर… हम साथ दे देंगे आपका… आप एक बार तो कहिए… अगर आपके पास नहीं है… तो हम से ले लीजिए… कुछ इसी तरह से लोग लोधी समाज की ऋचा राजपूत से मौज ले रहे हैं…
ऋचा राजपूत वहीं जिन्होंने मैनपुरी के रण में जब डिंपल यादव उतरी तब से उनपर आक्रामक रही… तब से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके पूरे परिवार को घेरती रही… उनपर तल्ख शब्दों से वार करती गई… जिसका जवाब सपा आईटी सेल ने दिया तो हंगामा हो गया… यूपी के सियासी गलियारों में सपा और बीजेपी के बीच ट्विटर वार शुरू हो गए… 6 जनवरी को लखनऊ में बीजेपी युवा मोर्चा की सोशल मीडिया इंचार्ज डॉक्टर ऋचा राजपूत ने समाजवादी पार्टी मीडिया सेल नाम के टि्वटर हैंडल पर रेप और जान से मारने की धमकी दिए जाने पर केस दर्ज करवाया था… उसके सपा की ओर से भी एफआईआर दर्ज करवाई गई…. लेकिन गिरफ्तारी सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल की हुई है… जिसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कमर कस ली… सीधा पुलिस मुख्यालय कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच गए… अखिलेश ने तब सवाल उठाए… जब उनके नेता की गिरफ्तारी हुई तो ऋचा राजपूतकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई… अखिलेश के फ्रंट फुट पर आने के बाद पुलिस ने मनीष अग्रवाल को रिहा किया… उसके बाद सपा और बीजेपी के आईटी सेल की ओर से अभद्र आक्रमता से सजे वार का खात्मा हुआ… लेकिन इसके बाद किसी को फायदा हुआ या नहीं… बीजेपी नेता ऋचा राजपूत की राजनीति चमक गई… वो अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से विरोधी पार्टियों और उनके नेताओं पर वार करती जा रही थी… इसी ऋचा राजपूत के साथ एक बड़ा खेल हो गया… उन्हें ट्विटर में अपने जिस एकाउंट से विश्वास मिल रहा था… ट्विटर उनसे उनका वो विश्वास छीन लिया… ऋचा के अधिकारिक ट्विटर एकाउंट से ब्लू टिक गायब हो गया… जिसके सोशल मीडिया पर ऋचा राजपूत से मौज लेने वाले आगे आते गए… सबसे पहले एक ट्विटर यूजर ने लिखा…

डॉक्टर साहिबा ब्लू टिक गायब हो गया… 900 रुपए नहीं है क्या…

स पर बीजेपी नेता ऋचा राजपूत ने जवाब दिया…

हमारा कोई इटली में कारोबार थोड़े ही है, कभी कभी हो जाती है तंगी पैसे की ..

एक और ट्विटर यूजर ने ऋचा राजपूत को कहा

रख लो शर्माओ मत

तो बीजेपी नेता ऋचा राजपूत ने कहा

UPI करो

तो यूजर ने कहा

UPI दो

ट्विटर एकाउंट से ब्लू टिक हट जाने के बाद ऋचा राजपूत का मौज लेने वालों की कमी नहीं है… ऋचा राजपूत अपने ट्विटर अकाउंट से राहुल गांधी से लेकर विरोधी नेताओं को घेर रही हैं… अदाणी के मुद्दे पर सरकार का बचाव कर रही है… तर्क पर तर्क दे रही हैं… साबित करने का प्रयास है… अदाणी विवाद में सरकार का कोई लेना देना नहीं है… लेकिन सोशल मीडिया ऋचा के विरोधियों का अपना ही तर्क है… ऐसा ही कुछ ट्विटर पर कुछ ऋचा ने अदाणी को लेकर लिखा… तर्क दिया… एक यूजर ने कहा…

पहले तू तो ले ले ब्लूटिक बड़ा आया यहां ज्ञान देने…चमचों के पास नहीं है क्या 900 रुपए ?
तो दूसरे ट्विटर यूजर ने ऋचा को घेरते हुए कहा कि
चाची पैसा खत्म हो गया है क्या ब्लूटिक हट गया दो रुपया मिलना बंद हो गया लगता है

कुल मिलाकर देखने वाली बात ये हैं… ऋचा राजपूत के ट्विटर एकाउंट से ब्लूटिक का हटना… ऋचा के विरोधियों को रास आ गया… अब ऋचा जब भी कुछ बोलती है… तो सामने से टका सा जवाब आ जाता है… आपकी बात क्यों करूं भरोसा….