डिंपल ने ‘उत्पीड़न’ पर सरकार से कुछ ऐसा किया सवाल… शायद ही जवाब दे पाएंगे सीएम योगी !

CM योगी को सपा सांसद डिंपल यादव ने दी नसीहत… ऐसा मत कीजिए… ये तो उसूल नहीं है !
डिंपल भारत की सभ्यता-संस्कृति के गर्भ में गई… ऐसी बात निकाल कर लाई… कि सियासत गर्म हो गई !
डिंपल ने सौम्यता से योगी सरकार की कार्यशैली पर तीखा वार किया.. अब बीजेपी की ओर से क्या होगा पलटवार ?

एक बार सपा सांसद डिंपल यादव का एक जिम्मा सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सौंपा… इस बार की जिम्मेदारी पिछली बार से हटके हैं… पिछली डिंपल यादव मैनपुरी के रण में खुद को स्थापित करने के लिए उतरी थी… अबकी बार निकाय चुनाव में सपा की राजनीति को धार देने के लिए आयी है… इसलिए मैनपुरी आयी है… पिछली बार डिंपल मैनपुरी की जनता को एहसास दिला रही थी… वो कोई औऱ नहीं बल्कि अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की विरासत की अधिकारी है… अबकी बार डिंपल योगी सरकार को निकाय चुनाव के बहाने ये एहसास कराने में लग गई है… वो जो कर रही है… वो तो किसी भी पैमाने पर ठीक नहीं…. अबकी बार सपा सांसद डिंपल यादव भारत के गौरवशाली इतिहास से एक ऐसी बात को निकालकर ले लाई… आम आदमी की भाषा में बेहद ही आम सामान्य सी बात कहकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने अपना मत रख दिया… सुनेंगे तो हैरान हुए रह नहीं पाएंगे…

दरअसल नगर निकाय चुनाव को लेकर शुक्रवार को सपा सांसद डिंपल यादव मैनपुरी में अपने सपा प्रत्याशी सुमन वर्मा के लिए लोगों से वोट की अपील की. …इसके बाद जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंच कर अपने कार्यकर्ताओ और पार्टी के पदाधिकारियों से मिल कर अपने प्रत्याशी को जिताने की बात कही और ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील भी की…. डिंपल ने लोगों से कहा कि जैसे हमें जिताया वैसे ही हमारी प्रत्याशी जिताने की जरूरत है….फिर इसके बाद योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहती… विपक्ष लोगों का उत्पीड़न और स्प्रेश करने की लगातार कोशिश कर रही है… सरकार समाजवादियों और पार्टी के कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है… लोग अब इस बात को समझ रहे हैं और लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को जिताएंगे…

डिंपल कह रही है… जीत समाजवादी पार्टी की ही होगी… क्योंकि योगी सरकार में जनता का उत्पीड़न हो रहा है… तीन दिन पहले एक युवक को मैनपुरी पुलिस ने उसे घर से उठाया और उसे पीट पीट कर मार डाला और उसका पार्थिक शरीर तीन दिन बात उसके परिवार को सौंप दिया गया… ये लोग लगातार लोगों का उत्पीड़न कर रहे हैं. ये लोग मानवता भूल चुके हैं…. हमारी संस्कृति यह नहीं कहती कि लोगों का उत्पीड़न करो… कुल मिलाकर सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर जो कर रही है… डिंपल अपनी सोच की कसौटी पर आंकते हुए उसे मानवता के खिलाफ मान रही है..